/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Nigam-Commissioner-fraud-case.webp)
Bhopal Nigam Commissioner fraud case
हाइलाइट्स
निगम आयुक्त के नाम पर फर्जी अकाउंट
50 हजार रुपए की साइबर ठगी
संस्कृति जैन ने जारी की एडवाइजरी
Bhopal Nigam Commissioner fraud case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना लिया और इस फर्जी अकाउंट से लोगों को संदेश भेजकर 50 हजार रुपए की ठगी की गई।
मामला सामने आने के बाद निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने एडवाइजरी जारी करते हुए शहरवासियों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें और तुरंत संबंधित थाने या साइबर सेल को सूचना दें।
आयुक्त ने कहा कि निगम से जुड़ा कोई भी वित्तीय या व्यक्तिगत संदेश आधिकारिक माध्यमों से ही जारी किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें और ऐसे फर्जी अकाउंट्स की तुरंत रिपोर्ट करें।
साइबर ठगी से बचने के तरीके
- अज्ञात लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें: कोई भी संदिग्ध ईमेल, व्हाट्सऐप, SMS या सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक न करें। ये लिंक आपके डेटा या बैंक विवरण चुरा सकते हैं।
- OTP या बैंक जानकारी किसी को न दें: किसी भी व्यक्ति, बैंक कर्मचारी या कंपनी के प्रतिनिधि को OTP, ATM PIN या पासवर्ड कभी साझा न करें। असली बैंक या सरकारी संस्था कभी ऐसा नहीं मांगती।
- सोशल मीडिया पर सतर्क रहें: फर्जी अकाउंट या प्रोफाइल से आने वाले मैसेज पर भरोसा न करें। किसी भी धन संबंधी अनुरोध की पुष्टि आधिकारिक नंबर या ईमेल से करें।
- मजबूत पासवर्ड और 2-स्टेप वेरिफिकेशन रखें: अपने ईमेल, सोशल मीडिया और बैंक खातों में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर सक्रिय करें।
- संदिग्ध ऐप्स इंस्टॉल न करें: सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें। अनजान लिंक से डाउनलोड किए गए ऐप्स डेटा चोरी कर सकते हैं।
- साइबर ठगी की शिकायत तुरंत करें: अगर आप ठगी के शिकार हो जाएं, तो तुरंत National Cyber Helpline: 1930
या वेबसाइट https://www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
FAQs
Q.अगर किसी ने मेरा बैंक OTP मांग लिया तो क्या करें ?
A.तुरंत बैंक की ग्राहक सेवा को कॉल करें और कार्ड/खाता ब्लॉक करवाएं, फिर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर रिपोर्ट करें।
Q. सोशल मीडिया पर किसी अधिकारी या मित्र के नाम से पैसा मांगा जाए तो?
A. पहले उस व्यक्ति से सीधे कॉल करके पुष्टि करें। बिना पुष्टि किसी को पैसे न भेजें।
Q. ठगी के बाद पैसे वापस मिल सकते हैं क्या ?
A.हां, यदि तुरंत शिकायत करें तो बैंक या साइबर सेल ट्रांजेक्शन रोक सकती है। इसलिए शिकायत में देर न करें।
Q. फर्जी वेबसाइट कैसे पहचानें ?
A.असली वेबसाइट हमेशा https:// से शुरू होती है और एड्रेस बार में ताले (🔒) का निशान होता है।
Q. क्या पुलिस सोशल मीडिया ठगी पर कार्रवाई करती है ?
A. हां, हर जिले में साइबर क्राइम यूनिट होती है जो सोशल मीडिया ठगी, फेक अकाउंट, ऑनलाइन स्कैम आदि की जांच करती है।
Bhopal Loot Case: राजधानी में व्यापारी से लूट, आरोपी डेढ़ से दो लाख रुपए लेकर फरार
Bhopal Loot Case: राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार, 7 नवंबर की रात लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। व्यापारी रिक्की वलेचानी से उस वक्त लूट की गई, जब वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। आरोपी व्यापारी का पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Loot-Case.webp)
चैनल से जुड़ें