Advertisment

Bhopal News : मासूम बच्चियों के दोषियों को चौराहों पर लटका दो! मंत्री उषा ठाकुर

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal News : मासूम बच्चियों के दोषियों को चौराहों पर लटका दो! मंत्री उषा ठाकुर

भोपाल। Bhopal News : हर जगह मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की खबर आ रही हैं। Usha Thakur गलत काम की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इन्हीं घटनाओं में दोषियों को लेकर संस्कृति उषा ठाकुर का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में दरिंदों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि इन दोषियों के साथ ऐसी ही सजा होनी चाहिए।

Advertisment

चौराहे पर लटकाने की सलाह —
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि शिवराज सरकार ने पहली बार दरिंदों को फांसी की सजा का प्रावधान किया। लेकिन ऐसे में भी वारदातें नहीं थम रही है। इस स्थिति में जरूरी है कि इन्हें ऐसी सजा दी जाए कि इससे लोगों को सबक मिले। मंत्री ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से कह चुकी हैं कि ऐसे दोषियों को खुले आम चौराहे पर लटका दो। ऐसे लोगों को फांसी का दंड दिया जाए। आपको बता दें खंडवा में गुरुवार को मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शराबबंदी करके ऐसी दुष्ट कृत्य की घटनाओं को नहीं रोका जा सकता। जिन राज्यों में शराबबंदी है वहां ज्यादा दुर्गति है। इसलिए हम शराबबंदी की बजाय जन-जागरण करेंगे। ऐसा वातावरण बनाएंगे कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो।

MP Breaking News bhopal news Khandwa News usha thakur sanskriti mantri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें