/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/21-lakh-looted-in-Bhopal.jpg)
भोपाल । राजधानी में लूट की सनसनीखेज वारदात का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। एक व्यापारी को मदुरई से बुलाकर उसका अपहरण कर उसके साथ 21 लाख की लूट की गई थी। जिसमें क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले के मास्टरमाइंड की तलाश अब भी जारी है।
21 लाख रुपए की हुई लूट
व्यापारी का अपहरण किया गया दिनभर उसे भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में घुमाया गया और फिर एक कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई और कट्टा अड़ा कर उससे 21 लाख की लूट की गई। यह वारदात राजधानी भोपाल में घटित हुई।
आरोपियों ने व्यापारी को मदुरई से एक मैटेरियल सप्लाई के बहाने भोपाल बुलवाया। इसके बाद उसे एक कार में बिठाया गया। और उसके साथ मारपीट की फिर विदिशा ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद कट्टा अड़ा कर उससे 21 लाख लूट की गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार
इस घटना में पुलिस ने 4 टीमें गठित की और मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले का मुख्य आरोपी का नाम आशिक बताया जा रहा है। जो अभी भी फरार है। पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसमें से दो आरोपी भोपाल के ईटखेड़ी के रहने वाले हैं। तो वहीं एक आरोपी वो है। जिसके मकान में व्यापारी को बंधक बनाकर रखा गया था।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
इस वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। लेकिन अभी भी लूट की रकम बरामद करना बाकी है। वहीं व्यापारी से फोन पर जो आरोपी बात करता था उसकी पहचान भी अब तक नहीं हो पाई है। मुख्य आरोपी आशिक की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले की और परते खुल पाएंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें