Advertisment

Bhopal News: भोपाल में 21 लाख की लूट वारदात का क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

author-image
Bansal news
CG के कोरबा में दिनदहाड़े लूट: ट्रांसपोर्टर की कार का शीशा तोड़कर 1.5 लाख रुपये लूटे, फिर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

भोपाल । राजधानी में लूट की सनसनीखेज वारदात का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। एक व्यापारी को मदुरई से बुलाकर उसका अपहरण कर उसके साथ 21 लाख की लूट की गई थी। जिसमें क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले के मास्टरमाइंड की तलाश अब भी जारी है।

Advertisment

21 लाख रुपए की हुई लूट

व्यापारी का अपहरण किया गया दिनभर उसे भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में घुमाया गया और फिर एक कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की गई और कट्टा अड़ा कर उससे 21 लाख की लूट की गई। यह वारदात राजधानी भोपाल में घटित हुई।

आरोपियों ने व्यापारी को मदुरई से एक मैटेरियल सप्लाई के बहाने भोपाल बुलवाया। इसके बाद उसे एक कार में बिठाया गया।  और उसके साथ मारपीट की फिर विदिशा ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद  कट्टा अड़ा कर उससे 21 लाख लूट की गई।

तीन आरोपी गिरफ्तार 

इस घटना में पुलिस ने 4 टीमें गठित की और मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले का मुख्य आरोपी का नाम आशिक बताया जा रहा है। जो अभी भी फरार है। पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसमें से दो आरोपी भोपाल के ईटखेड़ी के रहने वाले हैं। तो वहीं एक आरोपी वो है। जिसके मकान में व्यापारी को बंधक बनाकर रखा गया था।

Advertisment

मुख्य आरोपी की तलाश जारी

इस वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। लेकिन अभी भी लूट की रकम बरामद करना बाकी है। वहीं व्यापारी से फोन पर जो आरोपी बात करता था उसकी पहचान भी अब तक नहीं हो पाई है। मुख्य आरोपी आशिक की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले की और परते खुल पाएंगी।

madhya pradesh news मध्यप्रदेश न्यूज Bhopal loot 21 lakh incident Crime Branch disclosed क्राइम ब्रांच का खुलासा भोपाल लूट 21 लाख की घटना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें