Advertisment

Bhopal News : न्यू मार्केट अतिक्रमण मामला : अतिक्रमण हटाने से तीन दिन पहले सूचना देगा नगर निगम

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal News : न्यू मार्केट अतिक्रमण मामला : अतिक्रमण हटाने से तीन दिन पहले सूचना देगा नगर निगम

भोपाल। Bhopal News भोपाल में अतिक्रमण को लेकर चल रहे New market bhopal व्यापारियों और नगर निगम के बीच एक बैठक हुई। जिसमें ये फैसला लिया गया कि न्यू मार्केट में अतिक्रमण हटाने के तीन दिन पहले व्यापारियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी। आपको बता दें करीब तीन दिन पहले न्यू मार्केट व्यापारियों ने मार्केट बंद का ऐलान किया था।

Advertisment

इसलिए लिया गया फैसला —
आपको बता दें गुरूवार और शुक्रवार को हुए इस घटना क्रम के बाद नगर निगग के साथ बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक में अति​क्रमण अधिकारी कमर साकिब ने व्यापारियों को ये भरोसा दिलाया कि अब जब भी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया होगी। उसके तीन दिन पहले व्यापारियों को सूचित कर दिया जाएगा। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय वलेचा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमने निगम के अधिकारियों से ​अनुरोध किया है कि जिन छोटे दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है उन्हें दूसरी जगह विस्थापित किया जाए। इससे सड़के चौड़ी हो जाएंगी ग्राहकों को भी परेशानी नहीं होगी।

क्या था मामला —
गौरतलब है गुरूवार को म्यूनिसिपल कोर्ट द्वारा न्यू मार्केट में चालानी कार्रवाई करने के विरोध में व्यापारियों ने हंगामा कर दिया था। जिसके बाद तीन दिन तक मार्केट बंद रखने की चेतावनी दी थी। लेकिन उसके बाद शादियों के सीजन को देखते हुए इस निर्णय को वापस ले लिया गया था। जिसके बाद कल ये बैठक हुई। जिसमें तीन पहले सूचना देने की बात कही गई।

MP Breaking News bhopal atikraman bhopal new market atikraman news bhpal news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें