Advertisment

Bhopal News : टैंकर ब्लास्ट मामले में हुई दूसरी मौत, मृतक के छोटे भाई ने क्या कहा आप भी सुनें

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal News : टैंकर ब्लास्ट मामले में हुई दूसरी मौत, मृतक के छोटे भाई ने क्या कहा आप भी सुनें

भोपाल। 21 अक्टूबर को Bhopal News राजधानी भोपाल के BPCL बकानिया में हुए टैंकर ब्लास्ट हादसे में इलाज के दौरान दूसरे ड्रायवर ने भी दम तोड़ दिया है। मृतक का नाम शानू बताया जा रहा है। आपको बता दें इस हादसे मे 7 लोग घायल हुए (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) थे जिसमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि 5 का इलाज अभी भी जारी है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस घटना पर मृतक शानू के  भाई का बयान भी सामने आया है।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Video-2022-10-25-at-07.54.14.mp4"][/video]

मृतक के भाई का बड़ा बयान आया सामने -
आपको बता दें मामले में सलमान की पहले ही मौत हो चुकी है। जिसके बाद दूसरे दिन शानू ने दम तोड़ दिया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि हादसे को 3 से 4 दिन हो चुकी हैं लेकिन अभी तक न तो नगर निगम का कर्मचारी खैर खबर पूछने आया है न ही भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कर्मचारी आया।

क्या है मामला -
21 अक्टूबर को भोपाल के बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में उस वक्त हादसा हो गया था जब डीजल टैंकर में रिफिलिंग का काम चल रहा था। घटना शुक्रवार शाम करीब 7ः47 बजे की थी। जब हादसा हुआ तो उस वक्त मौके पर और भी टैंकर खड़े थे।

Advertisment

इनका चल रहा इलाज-
आपको बता दें हादसे के वक्त वहां मौजूद 7 लोगों में से दो की मौत हो चुकी है तो वहीं 37 वर्षीय विनोद, राजा मियां, 40 वर्षीय शिरक, 18 वर्षीय छोटेलाल, 28 वर्षीय और 40 वर्षीय अंतराम का इलाज जारी हैं। हालांकि इनमें से विनोद की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

hindi news Bansal News Breaking News bhopal news BPCL mp breaking ens भारत पेट्रोलियम डिपो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें