Advertisment

Bhopal News: जूनियर अभिषेक बच्चन पहुंचे भोपाल, फिल्म की शूटिंग में होंगे शामिल

author-image
Bansal News
Bhopal News: जूनियर अभिषेक बच्चन पहुंचे भोपाल, फिल्म की शूटिंग में होंगे शामिल

Bhopal News: इस वक्त की बड़ी खबर सामने सामने आ रही है जहां जूनियर बिग-बी के नाम से मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन गुरूवार रात राजधानी भोपाल पहुंचे है। वो यहां इंडिगो की फ्लाइट से पहुंचे है। बता दें कि अभिषेक अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आए  है। वहीं बता दें कि बीते महीने में भी अभिषेक मां जया बच्चन के साथ भोपाल आए थे, जहां उन्होंने भोपाल में टीटी नगर स्थित कालीबाड़ी पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की थी।

Advertisment

देर रात मुंबई से भोपाल आए जूनियर बच्चन एयरपोर्ट पर ब्लैक ड्रेस में नजर आए। इस दौरान उन्होंने मास्क और कैप लगाया हुआ था। बता दें कि भोपाल में अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग होनी है। वहीं बताते चलें कि इससे पहले बीते बुधवार को भी देर रात एक्ट्रेस रवीना टंडन और अरबाज खान फिल्म पटना शुक्ल के शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे। 'पटना शुक्ला' एक सामाजिक नाटक पर आधारित फिल्म है। फिल्म में रवीना टंडन के अलावा चंदन रॉय सान्याल, सतीश कौशिक, मानव विज, जतिन गोस्वामी और अनुष्का कौशिक जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। वहीं फिल्म को अभिनेता अरबाज खान निर्देशित कर रहे है।

bhopal abhishek bacchan patna shukla film shoting junior big b
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें