Advertisment

Bhopal News : गुटखा थूकने वालों की नहीं खैर, CCTV से होगी कड़ी निगरानी, लगेगा जुर्माना

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal News : गुटखा थूकने वालों की नहीं खैर, CCTV से होगी कड़ी निगरानी, लगेगा जुर्माना

भोपाल। Bhopal News यदि आप तंबाकू, गुटखा आदि खाने के mp hindi news शौकीन हैं और जगह-जगह पीक छोड़ते हैं bhopal crime तो आप जुर्माना भरने के लिए तैयार हो जाएं। जी हां राजधानी भोपाल (MP) को साफ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम अब सख्ती के मूड में आ गया है। इसलिए अब शहर में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं होगी। जगह—जगह सर्वजनिक स्थलों पर गुटखा थूकने पर अब जुर्माना वसूला जाएगा।

Advertisment

सीसीटीवी के जरिए करी जाएगी निगरानी —
आपको बात दें इसके लिए सार्वजनिक स्थलों पर जगह—जगह सीसीटीवी कैमरे लगे कैमरों से नजर रखी जाएगी। साफ—सफाई में नंबर बनने के लिए भी नगर निगम द्वारा ये कदम उठाया गया है। स्वच्छता में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ नगर निगम अब सख्ती कर रहा है। जिसने नगर निगम ने फाइन वसूलने की तैयारी कर ली है। स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनने के लिए नगर निगम ने कदम उठाया है।

bhopal bhopal news भोपाल एमपी clean cleanliness drive spot fine गंदगी थूकना नगर निगम सड़ना स्पॉट फाइन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें