Advertisment

MP News: क्या बीजेपी में नहीं चलेगा 75+ का फॉर्मूला? कुसुम महदेले के बाद उमा भारती का आया बयान

बीजेपी में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने लगी है। लेकिन इसके पहले से ही सियासत में 75 प्लस का फॉर्मूला भी गूंजने लगा है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: क्या बीजेपी में नहीं चलेगा 75+ का फॉर्मूला? कुसुम महदेले के बाद उमा भारती का आया बयान

भोपाल। बीजेपी में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने लगी है। लेकिन इसके पहले से ही सियासत में 75 प्लस का फॉर्मूला भी गूंजने लगा है। अब इस मुद्दे पर 75 पार कर चुकीं कुसुम महदेले ने टिकट को लेकर दावेदारी की तो अब उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद फॉर्मूले को लेकर मायने निकाले जा रहे हैं।

Advertisment

डिंडौरी में उमा भारती ने दिया था बयान

दरअसल, उमा भारती 16 अगस्त को वीरांगना अवंती बाई के जन्मदिन के मौके पर डिंडौरी स्थित उनके बलिदान स्थल पहुंची थी। यहां पर वीरांगना अवंती बाई के जन्मदिन के अवसर पर बलिदान स्थल बालपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां उमा भारती ने वीरांगना के स्मारक समेत अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया था इसी दौरा उन्होंने टिकट  को लेकर बयान दिया था।

कई नेताओं की टिकट पर संकट

जी हां बिल्कुल सही सुना आपने पिछले चुनाव में 75+ फॉर्मूले ने कई नेताओं की टिकट पर संकट पैदा किया। उसी को लेकर उमा भारती का ये बयान सामने आया है। उमा भारती ने कहा कि बीजेपी में 75 वर्ष का जो क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है, वह मोदी पर लागू नहीं किया जाना चाहिए। उमा भारती ने कहा कि मोदी कब 75 वर्ष के होंगे, यह उनकी डेट ऑफ बर्थ नहीं बल्कि देश की जनता की भावनाएं तय करेंगी।

पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने कही ये बात

चुनाव आते ही बीजेपी का ये फॉर्मूला ऐसे ही सुर्खियों में नहीं आया है बल्कि एक दिन पहले पार्टी की वरिष्ठ नेता और करीब 78 वसंत देख चुकी पूर्व मंत्री कुसुम महदेले भी इसका जिक्र कर चुकी हैं। महदेले ने कहा था कि अब 75 प्लस का फॉर्मूला पार्टी ने खत्म कर दिया है और वो भी टिकट की दावेदारी कर रही है।

Advertisment

बीजेपी में अचानक सुर्खियों में आया ये फॉर्मूला कांग्रेस के लिए तंज कसने का मौका भी लेकर आया है और कांग्रेस इसे अपने नजरिए से देख रही है।

पहले महदेले और अब उमा भारती का 75 प्लस फॉर्मूले पर बयान चुनावी मौसम में आने वाले बयान का हिस्सा है। या फिर पार्टी की किसी रणनीति का हिस्सा है। ये तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन ये तो तय है कि चुनाव आते आते ये फॉर्मूला बीजेपी में गरमाता रहेगा।

ये भी पढ़ें:

Shankhpushpi Plant: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तिजोरी में रखें इस खास पौधे की जड़, ये है तरीका

Advertisment

Noida News: नोएडा पुलिस स्टेशन में रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ आया सामने, पुलिसकर्मी निलंबित

Gadar 2 Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मचाया गदर, 300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री

MP Election 2023: एक हजार से अधिक काफिले के साथ समुंदर पटेल भोपाल के लिए रवाना, थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Advertisment

Arun Govil on OMG 2: फिल्म में सेक्स एजुकेशन को लेकर बोले अरूण गोविल, कहा-बच्चों के सामने नहीं होनी चाहिए हिचकिचाहट

bhopal news MP news Uma Bharti उमा भारती मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 Kusum Mahdele कुसुम महदेले
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें