भोपाल। राजधानी में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के इस मौसम में राजधानी में बिछाई गई पाइप लाइन में कुछ जगहों पर दिक्कत आ रही है। इसी पाइप लाइन में मरम्मत को लेकर दो दिनों तक पानी बाधित रहने की खबर नगर निगम की तरफ से दी गई है। भोपालल नगर निगम ने बताया कि कोलार पाइप लाइन में मरम्मत की जानी है। इसको लेकर सोमवार और मंगलवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। नगर निगम द्वारा दी गाई जानकारी के अनुसार पाइपलाइन की मरम्मत का काम दो दिनों में पूरा हो जाएगा। निगम द्वारा रहवासियों से दो दिनों तक पानी की व्यवस्था करने की अपील की है। निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रियंका नगर, फाइन ए, सौरभ नगर, 610 क्वार्टर, सुमित्रा परिसर, बांसखेड़ी, सुनखेड़ी, राजवैद्य कॉलोनी, गिरधर परिसर, बंजारी डी सेक्टर, मां पार्वती नगर, सांईनाथ कॉलोनी, महाबली नगर, पैलेस आर्केड, फॉर्चून, सर्वधर्म कॉलोनी, दामखेड़ा समेत अन्य कॉलोनी में दो दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम ने लोगों से दो दिनों तक व्यवस्था करने की अपील की है।