Bhopal Accident News: राजधानी भोपाल के बैरसिया में महज 12 घंटे में दो सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। बाइक सवार इन सड़क हादसों के शिकार हुए हैं। एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बुधवार सुबह बैरसिया रोड पर डीआईजी बंगला चौराहे के पास चौकसे नगर के सामने एक बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत की सूचना है। फिलहाल उसे एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।
इससे पहले मंगलवार देर शाम 7 बजे के आस पास भी बैरसिया में एक रोड एक्सीडेंट हुआ था। बैरसिया थाना के चांटाहेड़ी बायनदी पुल के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं घटना स्थल से गुज़र रहे बैरसिया विधायक विष्णु खत्री और बैरसिया एसडीएम आरएन श्रीवास्तव ने दोनों को अस्पताल पहुंचवाया।
घायलों के नाम चांटाहेड़ी निवासी विशाल और गुड्डा बताए गए हैं।