Advertisment

Bhopal News Today : लू से बचाव के लिए मंत्री ने दिए ये निर्देश,ठंडा पानी की हो व्यवस्था

Bhopal News Today : लू से बचाव के लिए मंत्री ने दिए ये निर्देश,ठंडा पानी की हो व्यवस्था

author-image
Bansal News
MP Weather: 23 मई से ग्वालियर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह Bhuppendra Siingh ने नगर निगम समेत  Bhopal News Today सभी अधिकारियों को नगरों में जन-सामान्य को गर्मी में लू से बचाव के समुचित उपाय करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि चिन्हित स्थानों (बाजार, बस स्टैण्ड आदि) में लू से बचाव के लिये पर्याप्त छायादार स्थल (शेड) की व्यवस्था करें। इन चिन्हित स्थलों पर लू से बचाव के प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी करें।

Advertisment

"लू से बचाव" की व्यवस्था करें...
मंत्री सिंह ने कहा है कि चिन्हित स्थलों पर ठण्डे पानी की व्यवस्था और जन-सामान्य के बैठने तथा लू-ग्रस्त लोगों के आराम करने की व्यवस्था करें। चिन्हित स्थलों पर "लू से बचाव" से संबंधित जन-सामान्य के लिए आवश्यक सावधानियों के बैनर लगायें और आश्रम, यात्री प्रतीक्षालय, मजदूरों के लिये बनाये गये शेड एवं अन्य स्थलों पर भी "लू से बचाव" की व्यवस्था करें।

निर्देश जारी कर दिए गए
जहाँ भिक्षुक एवं शारीरिक रूप से कमजोर एवं नि:शक्तजन अधिक संख्या में रहते हों, वहाँ पर शीतल जल तथा छाया की व्यवस्था करें। साथ ही निकाय अन्य जरूरी स्थलों पर भी आवश्यकतानुसार कार्रवाई करें। इस संबंध में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव द्वारा सभी निकायों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

एक हफ्ते तक तेज गर्मी पड़ने के आसार कम

15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज यूहीं बने रहने के आसार है। 15 अप्रैल तक कई जिलों में तेज हवा और बूंदाबांदी होती रहेगी। ऐसे में फिलहाल एक हफ्ते तक तेज गर्मी पड़ने के आसार कम है।

Advertisment
bhupendra singh BHOPAL NEWS today Bhupendra Siingh Urban Development and Housing Minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें