Advertisment

MP News: भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में तीन दिवसीय निनाद समारोह शुरु, 9 राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति

मप्र के भोपाल स्थित जनजातीया संग्रहालय में निनाद समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह समारोह आगामी 20 अगस्त को होगा।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में तीन दिवसीय निनाद समारोह शुरु, 9 राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति

भोपाल। मप्र के भोपाल स्थित जनजातीया संग्रहालय में निनाद समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह समारोह आज से शुरु भी हो गया है जो तीन दिनों तक चलेगा ।  20 अगस्त को इस आयोजन का समापन होगा। इस आयोजन में देश के विशेष जनजातीय समुदाय और लोकनृत्यों को शामिल किया गया है। आयोजन में ऐसे भी कार्यक्रम किए जाएंगे जिसेमें वृक्ष-वनस्पतियों के आपस में टकराने से निकलने वाली ध्वनि से नृत्य किए जाएंगे।

Advertisment

9 राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति

इस आयोजन में देशभर के 9 राज्यों के जनजातीय एंव लोकनृत्यरूपों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इन राज्यों में गुजरात, कश्मीर, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, झारखंड, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। नृत्य एवं ताल के आदिरूपों पर एकाग्र तीन दिवसीय निनाद समारोह 18 से 20 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

ये कार्यक्रम में होने जा रहे है

भोपाल के जनजातीय संग्रहालय लिखंदरा दीर्घा में गोंड जनजाति के चित्रकार यशवंत धुर्वे द्वारा बनाई गई विभिन्न पेटिंग का भी प्रर्दशन किया जाएगा। यह प्रर्दशनी अगस्त महीने के लास्ट तक चलेगी। बता दें कि इस चित्र प्रर्दशनी को आप सुबह 11 से शाम 7 बजे देख सकते हैं।

लकड़ी पर बनी बाघ की मूर्ति

भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में एक खास किस्म से तैयार की गई बाघ की मूर्ति की प्रदर्शनी लगाई गई है। दरअसल, प्रादर्श श्रृंखला के अंतर्गत अगस्त के प्रादर्श के रूप में ग्राम उप्पुण्दा, जिला- उडुपी, कर्नाटक के लोक समुदाय ने लकड़ी पर बनी बाघ की मूर्ति चिराटे को आम दर्शकों के लिए देखने लगाई है। इसे देखने का समय सुबह 11 से शुरु हो जाता है।

Advertisment

झूले पर विराजे श्रीनाथजी

सावन के महीने में भोपाल के लखेरापुरा में बना श्रीजी मंदिर में भी एक खास आयोजन किया जा रहा है। यहां पर हिंडोला उत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस मंदिर में भगवान श्रीनाथजी हरी-हरी डालियों से बने झूले में विराजमान है यह दृश्य बेहद ही मनमोहक लगता है।

ये भी पढ़ें:

Shankhpushpi Plant: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तिजोरी में रखें इस खास पौधे की जड़, ये है तरीका

Noida News: नोएडा पुलिस स्टेशन में रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ आया सामने, पुलिसकर्मी निलंबित

Advertisment

Gadar 2 Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मचाया गदर, 300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री

MP Election 2023: एक हजार से अधिक काफिले के साथ समुंदर पटेल भोपाल के लिए रवाना, थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Arun Govil on OMG 2: फिल्म में सेक्स एजुकेशन को लेकर बोले अरूण गोविल, कहा-बच्चों के सामने नहीं होनी चाहिए हिचकिचाहट

Advertisment
bhopal news MP news Tribal museum मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ जनजातीय संग्रहालय Human Museum Bhopal Ninad Ceremony निनाद समारोह मानव संग्रहालय भोपाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें