Advertisment

Bhopal News: अदालत में गवाही के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक, मुंशी ने CPR देकर बचा ली जान

Bhopal News: भोपाल की जिला अदालत में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गवाही दे रहा युवक अचानक कठघरे में ही गिर गया।

author-image
Bansal news
Bhopal News: अदालत में गवाही के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक, मुंशी ने CPR देकर बचा ली जान

Bhopal News: भोपाल न्यूज़: भोपाल की जिला अदालत में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गवाही दे रहा युवक अचानक कठघरे में ही गिर गया। ड्यूटी पर मौजूद कोर्ट मुंशी भूपेंद्र सिंह ने माजरा भांप लिया। बिना समय गंवाए उन्होंने युवक को समतल स्थान पर लिटाया और मुंह से सांस देना शुरू की।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बच्ची के साथ खेले पीएम नरेंद्र मोदी, देखिए MP शहडोल में ‘खाट पंचायत’ का वीडियो

साथ ही उसके सीने को भी लगातार पंप किया और दो मिनट से अधिक समय तक यह प्रक्रिया दोहराते रहे और देखते ही देखते युवक की चेतना लौट आई। इससे आसपास खड़े लोगों ने भी राहत की सांस ली।

गवाही देते समय हुआ बेहोश

ऐशबाग के पुष्पा नगर में रहने वाले 24 वर्षीय सुभाष गुप्ता का एक मामला अदातल में चल रहा है। शुक्रवार को फरियादी सुभाष और उसकी मां एवं दोस्त इंद्रेश लोधी गवाही देने कोर्ट पहुंचे थे। दोपहर डेढ़ बजे सुभाष गवाही देने कठघरे में खड़ा हुआ था। पास ही उसकी मां, दोस्त इंद्रेश के अलावा सरकारी वकील अनिल शुक्ला और आरोपितों की तरफ से भी चार अधिवक्ता मौजूद थे। करीब 10 मिनट की गवाही देने के बाद आरोपितों के वकीलों ने सुभाष से सवाल पूछना शुरू किए थे, तभी सुभाष बेसुध होकर कठघरे में गिर पड़ा। कोई समझ नहीं पा रहा था क्या करना है, उधर सुभाष बेसुध ही था।

Advertisment

पांच मिनट में बचा ली जान

घटना होते ही लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस पर फोन किया। इस बीच कोर्ट मुंशी आरक्षक भूपेंद्र गुर्जर ने भांप लिया कि सुभाष को हार्ट अटैक आया है। उन्होंने कठघरे से सुभाष को उठाकर समतल स्थान पर लिटाया और CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया।

थोड़ी ही देर में सुभाष ने आंखें खोल दी। इस बीच 108 एंबुलेंस से डॉक्टर भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि यदि CPR देने में दो मिनट की भी देरी हो जाती तो सुभाष की जान बचना मुश्किल थी। सुभाष को उपचार के लिए जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत में सुधार हुआ है।

एक सप्ताह पहले ही लिया था प्रशिक्षण

राजधानी पुलिस के आरक्षक (क्रमांक-3450) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले नगरीय पुलिस ने DRP लाइन में CPR देने का प्रशिक्षण शिविर लगाया था। वहां उसने भी CPR देने की ट्रेनिंग ली थी। भूपेंद्र को इस बात की खुशी है कि उन्होंने एक युवा की जान बचा ली।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम हो सकते हैं कम, पीएम मोदी ने दिए संकेत

PM Narendra Modi Shahdol Live: शहडोल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, CM शिवराज सिंह ने किया स्वागत

Soyabeans Benefits: सोयाबीन की फलियों में छुपा है खूबसूरत त्वचा का राज, जानिए इसके और भी फायदे

Advertisment

Parineeti Chopra Raghav Chadha: गोल्डन टेम्पल पहुंचें परी-राघव, दोनों ने गुरुद्वारा में टेका माथा

madhya pradesh bhopal MP news भोपाल heart attack bhopal court CPR हार्ट अटैक जिला अदालत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें