Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नेहरू नगर में स्थित बालिका गृह में शनिवार रात 11 लड़कियों की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें पेट दर्द के साथ लगातार उल्टियां हो रही थीं।
पानी पीने के बाद अचानक पेट दर्द
रात में खाना खाने के बाद बच्चियों ने जैसे ही पानी पिया उनके पेट में दर्द और उल्टियां शुरु होने लगीं। स्टाफ ने सभी लड़कियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
10 बच्चियों की हालत में सुधार
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी निगरानी में बच्चियों का इलाज किया गया और आज रविवार को पुलिस बच्चियों के बयान दर्ज करेगी। सूचना के मुताबिक अब 10 बच्चियों की हालत में सुधार है। वहीं एक बच्ची का अभी भी स्पताल में इलाज जारी है।
सहायक पुलिस उपयुक्त ने दी जानकारी
मौके पर पहुंचे टीटी नगर के सहायक पुलिस उपयुक्त चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि ”बच्चों की हालत स्थिर है और विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। अभी बच्चों के द्वारा किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और ना ही उन्होंने किसी पर किसी तरह का कोई आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में आज रविवार को पुलिस फिर से बच्चियों से बात करेगी और उनके बयान दर्ज करेगी। ”
ये भी पढ़ें:
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 5,000 विशेष आवासों के उप्र सरकार ने लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
Indore Bahubali Thali: यह “बाहुबली थाली” खाइए, नकद 1 लाख 11 हजार 101 रुपए का ईनाम पाइए
IND vs WI 4th T20: भारत ने जीता चौथा टी20, कल फ्लोरिडा में होगा निर्णायक मुकाबला
Aaj Ka Mudda: पीएम मोदी का 24 के लिए जोश हाई, इशारों में किया जीत का दावा