Advertisment

गुरु और शिष्य का रिश्ता शर्मसार: भोपाल में टीचर ने 10वीं के छात्र का किया यौन शोषण, फेल करने की देता था धमकी, गिरफ्तार

Bhopal News: गुरु और शिष्य का रिश्ता शर्मसार, भोपाल में टीचर ने 10वीं के छात्र का किया यौन शोषण, फेल करने की देता था धमकी, गिरफ्तार

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-News

Bhopal News: राजधानी भोपाल से गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक टीचर ने 10वीं के स्टूडेंट को फेल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया।

Advertisment

आरोपी शिक्षक छात्र को सोशल मीडिया (Social Media) पर मैसेज कर स्कूल के बाहर बुलाकर उत्पीड़न करता था। आखिर में छात्र ने तंग आकर अपने क्लास टीचर को ये बात बताते हुए खुलासा किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

परीक्षा में फेल करने की देता था धमकी

पुलिस के मुताबिक, 16 साल का किशोर कटारा हिल्स (Katara Hills) स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता है। छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके स्कूल में कैमिस्ट्री टीचर (Chemistry Teacher) ऋषभ सिंह पिछले साल उनका क्लास टीचर था, जो कि परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर डराता था।

इसके बाद उसने यौन शोषण करना शुरू कर दिया। यौन शोषण के दौरान आरोपी टीचर ने छात्र का आपत्तिजनक वीडियो (Objectionable Video) भी बना लिया था। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार गलत काम किया था। इससे छात्र परेशान रहा करता था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Metro Project: बोगदा पुल पर बनेगा ब्लू-ऑरेंज लाइन का इंटरचेंज सेक्शन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

हाल ही में हुई परीक्षा में जब छात्र के नंबर कम आए तो उसने इस साल के क्लास टीचर को ये बात बताकर घटना का खुलासा किया। इसके बाद मामला प्रिंसिपल और पुलिस तक पहुंचा।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और जेल (Bhopal News) भेज दिया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Slum Free: भोपाल में नहीं बचेगी एक भी झुग्गी-झोपड़ी, सीएम मोहन बोले- पहले भवन बनाएं, फिर झुग्गियां खाली कराएं

दूसरा मामला बैड टच करने का

वहीं दूसरा मामला भोपाल के ऐशबाग थाना (Aishbagh police station) इलाके से सामने आया है, जहां 5 साल की मासूम से बैड टच किया गया। बता दें कि शनिवार को स्कूल से छात्रा रोती हुई घर पहुंची और अपनी मां को बताया कि एक अंकल में बैड टच किया है।

मामले में स्कूल वैन ड्राइवर को पहला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने उसे राउंडअप किया है। हालांकि अभी FIR दर्ज नहीं की गई है। आज यानी रविवार को CWC के सामने बच्ची की काउंसिलिंग (CWC Counseling) की जाएगी

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1837704309724656052

पुलिस मामले की जांच में जुटी

बता दें कि बच्ची के स्कूल और घर (Bhopal News) के बीच की दूरी एक किलोमीटर है। वह जिस वैन में जाती है, उसका ड्राइवर पिछले 15 साल से यही काम कर रहा है।

मामले में जब उससे पूछताछ की गई, तो बताया कि वह एक स्टोर के आगे वैन खड़ी करके बाकी के बच्चों को छोड़ने गया था। वहां से लौटने में 5 से 7 मिनट लगे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्टोर के बाहर लगे CCTV कैमरे के फुटेज भी खंगाले गए, DVR भी जब्त की गई है।

ACP सुनील श्रीवास्तव के मुताबिक, जिस समय चालक दूसरे बच्चों को छोड़ने गया था तब वैन में और भी बच्चे बैठे हुए थे। वैन में कोई दूसरा व्यक्ति घुसता हुआ नजर नहीं आया है। वैन में बैठे और भी बच्चों ने किसी और का आना नहीं बताया। ऐसे में वैन चालक पर ही शक है।

hindi news bhopal news MP news madhya pradesh news Bhopal Crime News एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर teacher sexually exploited 10th class student sexual exploitation of student in bhopal टीचर ने 10वीं के छात्र का किया यौन शोषण भोपाल क्राइम खबर भोपाल में स्टूडेंट का यौन शोषण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें