Advertisment

Bhopal News: सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों को बांटा स्वल्पाहार

author-image
Bansal News
Bhopal News: सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों को बांटा स्वल्पाहार

भोपाल।  सामाजिक कार्यों की अग्रणी सामाजिक संस्था सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दि ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन शिवाजी नगर में स्थित दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों को स्वल्पाहार के पैकेट बांटे हैं।

Advertisment

publive-image

बच्चों को स्वल्पाहार भी बांटा
सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी की टीम रविवार को सुबह यहां पहुंची और दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों के साथ समय बिताया। साथ ही बच्चों को स्वल्पाहार भी बांटा। सिया कल्चर एंड वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक शिवा राजे सिसोदिया ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर इस तरह के कार्यों में अग्रणी रहती है। साथ समाज के कमजोर और जरूरतमंद लोगों की मदद करती है।

publive-image

कोरोना काल में की लोगों की सेवा
सोसाइटी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों को स्वल्पाहार के पैकेट बांटे हैं।संस्था के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद की जाती रही है साथ ही कोरोना काल में भी लोगों की सेवा की है।

publive-image

दिव्यांग छात्रों के साथ आजादी का जश्न मनाया

कोरोना की दूसरी लहर में जब लोगों को ऑक्सीजन और भोजन जैसी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तब भी सोसाइटी ने लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए साधनों की व्यवस्था की इसके साथ अस्पताल के बाहर परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती थी, आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों के साथ आजादी का जश्न मनाया।

Advertisment

टीम स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों के पास पहुंची। छात्रों के साथ कुछ समय बिताने के बाद उन्हें स्वल्पाहार के पैकेट बांटे गए।

Children Independence Day distributed distributed packet Shiva Raje Sisodia Sia Culture and Welfare Society news bhopal Siya Cultural and Welfare Society snacks Blind Relief Association Shivaji Nagar social organization social work team of Siya Cultural and Welfare Society
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें