Advertisment

Bhopal News : शिवराज ने लगाई जिलों में मंत्रियों की ड्यूटी, करेंगे रिपोर्ट तैयार, पढ़ें पूरी खबर

Bhopal News : शिवराज ने लगाई जिलों में मंत्रियों की ड्यूटी, करेंगे रिपोर्ट तैयार, पढ़ें पूरी खबर Bhopal News Shivraj imposed duty of ministers in districts will prepare report vkj

author-image
deepak
Bhopal News : शिवराज ने लगाई जिलों में मंत्रियों की ड्यूटी, करेंगे रिपोर्ट तैयार, पढ़ें पूरी खबर

भोपाल : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (CM Shivraj) वर्तमान में अपनी चौथी पारी खेल रही है। पांची पारी यानी 2023 के विधानसभा चुनावों (MP assembly election 2023) के लिए शिवराज सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने अपने मंत्रियों को जिलों में ड्यूटी लगा दी है। सीएम शिवराज ने हर जिले में दो-दो मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपकर खाका तैयार करने को कहा है।

Advertisment

दरअसल, शिवराज सरकार ने सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन और हितग्राही मूलक कार्यो की प्रगति की स्थिति जानने और खामियो को पूरा करने के लिए जिलों के सरकारी अफसरों से समन्वय बैठाने को कहा है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) के इस फैसले से सरकार के कामकाग का सही ढंग से आंकलन और मंत्रियों को उनके विभाग की जमीनी हकीकत का अंदाजा होगा।

मंत्रियों की कदमताल

सीएम शिवराज (CM Shivraj) के इस फैसले से माना जा रहा है कि मंत्रियों की इस कदमताल से जिलों के अफसरों को यहां से वहां भी किया जा सकता है क्योंकि सरकार ने हाल ही में 19 दिनों के लिए तबादलों पर से प्रतिबंध हटा दिया है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने बीते दिन बुलाई कैबिनेट की बैठक में अपने मंत्रियों को हिदायत दी थी कि वह अपने प्रभार जिलों में जाएं, मंत्रियों को अपने विभाग के प्रति गंभी होना आवश्यक है। इस दौरान सरकार की योजनाओं का आम जनता को लाभ मिल रहा है या नहीं इसका आकंलन करे ओर उसे सुनिश्चित करें। साथ ही यदि कोई कर्मचारी या अफसर गड़बड़ दिखाई देता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

31 अक्टूबर तक होगी मंत्रियों की कदमताल

शिवराज सरकार के मंत्रियों का जिलों में कदमताल पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 अक्टूबर से शुरू होगा जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। सीएम शिवराज ने दो-दो मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है। जिसके तहत मंत्री अपने अपने जिलों के दौरे पर रहेंगे।

Advertisment

किसको कहां का प्रभार

मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सुरेश धाकड़ को श्योपुर, सीधी और बैतूल में रहेंगे। मंत्री गोपाल भार्गव और ओपी सखलेचा आगर मालवा, खंडवा, सिंगरौली और झाबुआ में रहेंगे। मंत्री तुलसी सिलावट और भारत कुशवाह भिंड, शिवपुरी, शाजापुर और रायसेन में रहेंगे। मंत्री विजय शाह और प्रद्दुम्न सिंह तोमर मंडला, अनुपपुर और उमरिया में रहेंगे। मंत्री जगदीश देवड़ा और इंदर सिंह परमार ग्वालियर, बुरहानपुर और हरदा में रहेंगे। मंत्री बिसाहु लाल सिंह और रामखेलावन पटेल धार, रतलाम और मंदसौर में रहेंगे। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और उषा ठाकुर विदिशा, कटनी और नीमच में रहेंगी। मंत्री भूपेंन्द्र सिंह और मीना सिंह अशेकनगर, मुरैना, सतना और शहडोल में रहेंगे। मंत्री प्रेमसिंह पटेल, ओपीएस भदौरिया निवाड़ी, पन्ना और नरसिंहपुर में रहेंगे। मंत्री कमल पटेल और गोविंद सिंह राजपूत देवास, दमोह और उज्जैन में रहेंगे। मंत्री बृजेंन्द्र यादव और राजवर्धन सिंह दात्तीगांव जबलपुर, छिंदवाड़ा, राजगढ़ और बालाघाट में रहेंगे। मंत्री विश्वास सारंग और बृजेन्द्र प्रताप सिंह सिवनी, छतरपुर और खरगोन में रहेंगे। मंत्री अरविंद भदौरिया और रामकिशोर कावरे डिंडोरी, गुना, अलीराजपुर और रीवा में रहेंगे। मंत्री प्रभुराम चौधरी और मोहन यादव टीकमगढ़, होशंगाबाद, इंदौर और बड़वानी में रहेंगे। मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया और हरदीप सिंह डंग भोपाल, सीहोर, दतिया और सागर की कमान संभालेंगे।

MP By Election Mp election mp latest election news mp panchayat election MP election news MP Assembly elections 2023 mp election news today mp assembly election 2023 MP election 2023 bjp election 2023 bjp will win mp in 2023 elections election in madhya pradesh madhya pradesh assembly election 2023 madhya pradesh election 2023 mp bjp election 2023 latest news mp election 2023 live mp elections 2023 mp vidhan sabha election 2023 vidhan sabha election 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें