Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार की सुबह SBI ने हाफ मैराथन 2.0 का आयोजन किया।
मैराथन को तीन कैटेगरी में बांटा
SBI के हाफ मैराथन 2.0 में करीब 1700 लोगों बढ़-चढ़कर भाग लिया। मैराथन को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया था। कैटेगरी को किलोमीटर के हिसाब से बांटा था।
जिसमें एलिट कैटिगरी, जो कि 21 किलोमीटर की थी। इसके बाद एमेच्योर कैटिगरी, जिसमें 10 किलोमीटर और फन कैटिगरी में 5 किलोमीटर के हिसाब से बांटा था।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से हुई शुरुआत
SBI के हाफ मैराथन 2.0 में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। SBI हाफ मैराथन की शुरुआत मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से हुई।
SBI के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बिनोद कुमार मिश्रा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
सारी व्यवस्थाओं के साथ हुई मैराथन
इस मैराथन का आयोजन ‘रन फॉर हेल्थ’ की थीम पर हुआ। वहीं मैराथन के दौरान लोग मस्ती भी करते नजर आए। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई।
पुलिस विभाग की ओर से भी रूट ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था। इसी के साथ जिन प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें सम्मानित भी किया गया।
ये भी पढ़ें:
Lawrence Bishnoi Gang: दिल्ली पुलिस ने पकड़े गैंग के दो शूटर्स, गोलीबारी की हुई घटना
Bhopal Ijtima 2023: तब्लीगी इज्तिमा का आज दूसरा दिन, मौलाना इलियास ने यकीन पर दिया जोर
Akbaruddin Owaisi: सरकार ने AIMIM विधायक को नियुक्त किया तेलंगाना प्रोटेम स्पीकर, ली शपथ