Bhopal News: भोपाल के बागसेवनिया इलाके में हेटमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में कट्टे की नोक पर हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।
आपको बता दें कि इस वारदात को अंजाम रायसेन के रहने वाले जीजा और साले ने मिलकर दिया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दुकानदार को नकली कट्टा दिखाकर डराया-धमकाया और सोने-चांदी के जेवर के साथ कैश लेकर फरार हो गए थे। लूट की ये पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी करीब 7 मिनट तक दुकान में रुके थे।
Bhopal : ज्वेलरी शॉप लूट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जीजा-साले ने दिया था वारदात को अंजाम#bhopal #robbery #jeweleryshoprobbery #accused #arrested #MPNews pic.twitter.com/VR0HQPu1fy
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 17, 2024
रायसेन के रहने वाले हैं आरोपी जीजा-साले
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपी रायसेन जिले के रहने वाले हैं। हालांकि वे लंबे समय से भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में किराए से रह रहे थे।
वारदात वाली जगह से महज 400 मीटर की दूरी पर उन्होंने एक किराए के मकान में अपना ठिकाना बना रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके किराए के मकान से ही दबोचा है।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
भोपाल (Bhopal News) के रचना नगर के रहने वाले मनोज चौहान की बागसेवनिया इलाके में कृष्णा आक्रेड में SS ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे जब वे दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी में ही थे कि इसी दौरान दोनों बदमाश हेलमेट पहनकर दुकान में घुस गए थे।
भोपाल में कट्टे की नोंक पर लूट का पर्दाफाश: जीजा-साले ने मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार#bhopalnews #MPNews #robbery #bhopalRobbery #BhopalPolice https://t.co/4rkYIHdWc8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 17, 2024
बदमाशों ने मनोज के सीने पर नकली पिस्टल अड़ाकर कहा कि जो भी नकदी है, निकाल दो। नहीं निकालने पर उन्होंने मनोज के साथ झूमा-झटकी भी की। मनोज की सोने के जेवर वाली अलमारी में चाबी लगी हुई थी।
आरोपियों ने अलमारी से जेवर निकाले और कैश सहित लेकर भाग निकले थे। इसके बाद पुलिस ने दुकान में लगे CCTV फुटेजों को खंगाला और दुकानदार के बयानों पर लुटेरों की तलाश करने में जुट गई थी।
पुलिस ने किया था 30 हजार रुपए का इनाम घोषित
बता दें कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। ताकि बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस ने दुकान में लगे CCTV के फुटेज खंगाले और उन्हीं के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब रही।
ये खबर भी पढ़ें: हे भगवान बेटियां बचाओ: सीधी में छेड़छाड़ से त्रस्त बेटी का खौफनाक कदम, अपने ही हाथों से गला काटने चाकू से किए कई वार