Advertisment

भोपाल में कट्टे की नोंक पर लूट का पर्दाफाश: जीजा-साले ने मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhopal News: भोपाल में कट्टे की नोंक पर लूट का पर्दाफाश: जीजा-साले ने मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-News

Bhopal News: भोपाल के बागसेवनिया इलाके में हेटमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में कट्टे की नोक पर हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

Advertisment

आपको बता दें कि इस वारदात को अंजाम रायसेन के रहने वाले जीजा और साले ने मिलकर दिया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दुकानदार को नकली कट्टा दिखाकर डराया-धमकाया और सोने-चांदी के जेवर के साथ कैश लेकर फरार हो गए थे। लूट की ये पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी करीब 7 मिनट तक दुकान में रुके थे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824733681874788510

रायसेन के रहने वाले हैं आरोपी जीजा-साले

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपी रायसेन जिले के रहने वाले हैं। हालांकि वे लंबे समय से भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में किराए से रह रहे थे।

वारदात वाली जगह से महज 400 मीटर की दूरी पर उन्होंने एक किराए के मकान में अपना ठिकाना बना रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके किराए के मकान से ही दबोचा है।

Advertisment

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

भोपाल (Bhopal News) के रचना नगर के रहने वाले मनोज चौहान की बागसेवनिया इलाके में कृष्णा आक्रेड में SS ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे जब वे दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी में ही थे कि इसी दौरान दोनों बदमाश हेलमेट पहनकर दुकान में घुस गए थे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824752385509540111

बदमाशों ने मनोज के सीने पर नकली पिस्टल अड़ाकर कहा कि जो भी नकदी है, निकाल दो। नहीं निकालने पर उन्होंने मनोज के साथ झूमा-झटकी भी की। मनोज की सोने के जेवर वाली अलमारी में चाबी लगी हुई थी।

आरोपियों ने अलमारी से जेवर निकाले और कैश सहित लेकर भाग निकले थे। इसके बाद पुलिस ने दुकान में लगे CCTV फुटेजों को खंगाला और दुकानदार के बयानों पर लुटेरों की तलाश करने में जुट गई थी।

Advertisment

पुलिस ने किया था 30 हजार रुपए का इनाम घोषित

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। ताकि बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस ने दुकान में लगे CCTV के फुटेज खंगाले और उन्हीं के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब रही।

ये खबर भी पढ़ें: हे भगवान बेटियां बचाओ: सीधी में छेड़छाड़‌ से त्रस्त बेटी का खौफनाक कदम, अपने ही हाथों से गला काटने चाकू से किए कई वार

hindi news bhopal news MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर robbery at gunpoint in bhopal exposed bhopal robbery exposed bhopal robbery news robbery at gunpoint भोपाल में कट्टे की नोंक पर लूट का पर्दाफाश भोपाल लूट पर्दाफाश भोपाल लूट खबर कट्टे की दम पर लूट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें