Advertisment

Kaliyasot Encroachment: सिग्नेचर-99 के रहवासियों ने निकाला कैंडल मार्च, 7 दिन में फ्लैट खाली करने के नोटिस का विरोध

Bhopal News: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश के बाद भोपाल नगर निगम (BMC) नदी के ग्रीन बेल्ट पर हुए अतिक्रमण को...

author-image
Bansal News
Kaliyasot Encroachment: सिग्नेचर-99 के रहवासियों ने निकाला कैंडल मार्च, 7 दिन में फ्लैट खाली करने के नोटिस का विरोध

Kaliyasot Encroachment: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश के बाद भोपाल नगर निगम (BMC) नदी के ग्रीन बेल्ट पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस दिया है।

Advertisment

कलियासोत नदी के किनारे बसी सिग्नेचर-99 (signature-99) सोसायटी के 80 फ्लैट भी इसी दायरे में आ रहे हैं। जिन्हें निगम ने नोटिस जारी किया है। अपने आशियाने को बचाने के लिये सिग्नेश्चर-99 के रहवासियों ने आज बुधवार शाम 6 बजे सोसाइटी के बाहर कैंडल मार्च निकालकर प्रोटेस्ट किया।

publive-image

'33 मीटर का माप पूरी तरीके से गलत'

राजधानी भोपाल में एनजीटी के फैसले के बाद सिग्नेचर 99 के रहवासियों ने फैसले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस बीच सोसायटी के निवासी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जो 33 मीटर का माप लिया गया है, वह पूरी तरीके से गलत है।

जब हमारी सोसाइटी का निर्माण हुआ था उस दौरान कोई भी इस तरह की गाइडलाइन नहीं थी, पर अब नगर निगम ने हमें नोटिस जारी कर दिया है। उसके बाद से हमें समस्या झेलना पड़ रही है और हमारी सुनवाई भी नहीं हो रही। इसी के कारण हमने कैंडल मार्च निकाला है और न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisment

संबंधित खबरें - Kaliyasot Encroachment: आशियाना बचाने आज रहवासी निकालेंगे कैंडल मार्च, जानें क्यों 7 दिन में खाली करना हैं signature-99 के 80 फ्लैट

7 दिन में फ्लैट करना होगा खाली

सिग्नेचर-99 (Signature-99) में 120 फ्लैट हैं। इनमें से नदी के ग्रीनबेल्ट 33 मीटर के दायरे में आने वाले 80 फ्लैट को भोपाल नगर निगम (BMC) ने 2 जनवरी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में 7 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने यानी फ्लैट खाली करने को कहा है। ऐसा नहीं होता है तो निगम इसके बाद कार्रवाई करेगा।

फ्लैट खरीदते वक्त थी सभी अनुमतियां

सिग्नेचर डेवलपर्स भोपाल द्वारा साल 2015 से 2021 के बीच ये फ्लैट बेचे गए। वर्तमान में यहां करीब 600 लोग रह रहे हैं। जब फ्लैट खरीदे गए उस समय बिल्डर ने सभी अनुमतियां दिखाई थी और इसे ग्रीन बेल्ट के दायरे से बाहर बताया था।

Advertisment

संबंधित खबरें - MP News: 20 हजार की रिश्वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार, EOW उज्जैन की टीम ने रंगे हाथों धरा

कार्रवाई रोकने की मांग

रहवासियों ने कहा कि नगर निगम और राजस्व विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई पूरी तरह से गलत और एकपक्षीय है। इस कार्रवाई को तत्काल रोका जाना चाहिए। एक प्रतिनिधि मंडल आज-कल में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगा।

एनजीटी का क्या है आदेश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने 11 अगस्त को आदेश दिया है कि भोपाल की नदी कलियासोत के 33-33 मीटर के ग्रीन बेल्ट को आरक्षित किया जाए।

Advertisment

इसके लिए 31 दिसंबर तक चिन्हांकन सीमांकन कर अतिक्रमण को हटाया जाए और वहां ग्रीनरी डेवलप की जाए। मामले में शासन को आदेश के पालन की एक रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के समक्ष 15 जनवरी से पहले सौंपना है।

ये भी पढ़ें: 

bhopal news MP news Kaliyasot River kaliyasot encroachment kaliyasot river bhopal signature 99 protest signature 99 society news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें