Bhopal News: भोपाल के रातीबड़ इलाके में सुसाइड केस में नए खुलासा हुआ है. भूपेंद्र को 35 से ज्यादा नंबरों से कॉल आ रहे थे. ये फोन कॉल यूएस, दुबई, मलेशिया और नेपाल से किए जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद खलील को जयपुर से गिरफ्तार किया है.
कई अहम खुलासे हुए
जिससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. आरोपी किराए के अकाउंट चलता था. जिससे उसने सिर्फ 4 दिन में करीब 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया था. इस लेन-देन के बदले खलील को 40 हजार रुपए मिले थे.
दरअसल भूपेंद्र विश्वकर्मा ने अपने परिवार के साथ सुसाइड कर लिया था. भूपेंद्र भोपाल में जॉब करता था. लेकिन ऑनलाइन कमाई के चक्कर में लोन एप के जाल में फंस गया. कर्ज तले दबने के बाद लोन कंपनियों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिय. इसके चलते उसने पत्नी और 2 बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया था.
ये था मामला
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीते दिनों एक सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई थी. रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी. इनमें दो बच्चे भी शामिल थे. मृतक परिवार के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. उस नोट में कर्ज का जिक्र किया गया था.
ये भी पढ़ें:
Amit Shah in MP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे इंदौर
CG Elections 2023: जेपी नड्डा की केंद्रीय टीम में छत्तीसगढ़ के तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारी