Bhopal News: राजधानी भोपाल के नीमखेड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बाघ ने ग्रामीण पर हमला करके उसे अपना शिकार बना लिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीण जगल में तेंदबपत्ता तोड़ने गया था, जिस समय बाघ ने हमाल किया। नीमखेड़ा निवासी 50 वर्षीय मनीराम जाटव बुधवार को तेंदुपत्ता तोड़ने गया हुआ था। तभी उसपर एक बाघ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद बाघ ने ग्रामीण का एक पैर और सिर खा गया।
ग्रामीणों में डर का माहौल
मनीराम की लाश देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के एसडीओ सुधीर पाटले, रेंजर पाटीदार, वृजेंद्र तिवारी, डिप्टी रेंजर सीजन मीणा, सहित एसडीएम पीसी शाक्य मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी ली। वहीं बाघ के आने से आसपास के लोगों के बीच डर का महौल भी बना हुआ है।
इससे पहले दिखा था बाघ
बता दें कि इससे पहले नीमखेड़ा में बाघ रोड पार करते हुए लोगों को दिखाई दिया था, तो वहीं बाइक से जा रहे कुछ लोगों ने बाघ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
जबकि इस साल की यह दूसरी घटना है, जिसमें बाघ दिखाई दिया है। वहीं, वन विभाग भी जांच में जुट गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं पाया है कि ग्रामीण की हत्या करने उसको खाने वाला बाघ था या तेंदुआ इसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Madhavi Raje Scindia’s funeral: राजमाता माधवी राजे सिंधिया आज होंगी पंचतत्व में विलीन: ग्वालियर की हो जाएगी किलेबंदी
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: MP में आंधी, बारिश-ओले का सिस्टम पड़ा कमजोर, अगले 5 दिन भीषण लू चलने की आशंका