Advertisment

Bhopal News: भोपाल में इस बार बारिश ने खेतों में खुशहाली फैलाई, अगले दो महीने स्थिर रहेंगे सब्जियों के दाम

Bhopal News: भोपाल में हुई इस वर्ष बारिश ने खेतों में खुशहाली बढ़ा दी है। राजधानी में सब्जियों का रकबा 25 फीसदी बढ़ेगा।

author-image
Bansal news
Bhopal News: भोपाल में इस बार बारिश ने खेतों में खुशहाली फैलाई, अगले दो महीने स्थिर रहेंगे सब्जियों के दाम

Bhopal News: भोपाल में हुई इस वर्ष बारिश ने खेतों में खुशहाली बढ़ा दी है। राजधान में सब्जियों का रकबा 25 फीसदी बढ़ेगा। इसके चलते सब्जियों की पैदावर 25 फीसदी अधिक होगी। इसका असर आम आदमी को राहत देगा। अगले दो महीने तक सब्जियों के दाम स्थिर बने रह सकते हैं।

Advertisment

इनमें ज्यादा बदलाव होने के आसार नहीं है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक आरके सगर ने कहा कि भोपाल में साल 2023-24 में सब्जी का रकबा 11,800 हेक्टेयर था। इस बार यह करीब तीन हजार हेक्टेयर बढ़ेगा। रकबा के पैदावर में वृद्धि होगी। इससे मार्केट में आवक भी बढ़ेगी और दाम में बढ़ोतरी नहीं होगी।

जमीन में अच्छी नमी

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति के पूर्व सदस्य एवं हॉर्टिकल्चर एग्रीकल्चर एक्सपर्ट योगेश द्विवेदी के अनुसार, अधिक बरसात के कारण जमीन में अच्छी नमी थी। नवंबर में ठंड अच्छी पड़ रही है। यह मौसम फसल के लिए फायदेमंद है। इस कारण रकबे में वृद्धि हुई है।

बनी रहेगी सब्जियों की आवक

अगर दिसंबर और जनवरी में अधिक ठंड पड़ी तो परेशानी हो सकती है। थोक व्यापारी बताते हैं कि आवक अच्छी हो रही है। एक-दो महीने में ट्रेंड बना रहेगा। दाम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

Advertisment

सब्जियों के दाम

सब्जी

थोक

फुटकर

टमाटर40-50 रुपये60-70 रुपये
फूलगोभी30-40 रुपये60-70 रुपये
पत्तागोभी20-25 रुपये30-40 रुपये
धनिया40-50 रुपये70-80 रुपये
लौकी20-30 रुपये40-50 रुपये
भिंडी30-40 रुपये60-70 रुपये
पालक25 रुपये40 रुपये
मटर50-6080-100 रुपये
बैंगन25-30 रुपये35-40 रुपये

यह भी पढ़ें:MP में खुलेंगे 5 नए सरकारी और 12 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज: 1950 सीटों की होगी बढ़ोतरी, कॉलेजों की संख्‍या हो जाएगी 48

bhopal news MP news vegetable price bhopal vegetable price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें