Advertisment

Bhopal News: पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी के लिए किया गिरफ्तार, छोला थाना क्षेत्र में की थी वारदात

भोपाल। Bhopal News: राजधानी भोपाल में बीते दिन वारदात करने वाले दो आरोपियों में से एक संदिग्ध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।

author-image
Bansal News
Bhopal News: पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी के लिए किया गिरफ्तार, छोला थाना क्षेत्र में की थी वारदात

भोपाल। Bhopal News: राजधानी भोपाल में बीते दिन एक घर में घुसकर महिला की जान लेने वाले दो आरोपियों में से एक संदिग्ध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। भोपाल के छोला इलाके में धारदार हथियारों से दो आरोपियों ने एक मिहला की जान ले ली थी। आरोपी घर में सलवार सूट पहनकर पहुंचे थे। छोला थाना क्षेत्र के लीलाधर कॉलोनी की इस घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के लिए धर दबोचा है।

Advertisment

दोनों आरोपी शूट पहने हुए थे

यह वारदात शनिवार दोपहर की है। तब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला इलाके की लीलाधर कालोनी निवासी 29 वर्षीय प्रीति शर्मा की दो युवकों ने जान ले ली। दोनों ही युवक शूट पहने हुए भरी दोपहरी में महिला के घर में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया।

घर के अंदर से चीख-पुकार सुनी

थोड़ी ही देर में घर के अंदर से चीख-पुकार की आवाजें आनी लगीं। असपास के लोगों को एकत्रित होता देख आरोपी चाकू लहराते हुए वहां से भाग निकले। जब लोगों ने अंदर जाकर देखा तो पाया कि प्रीति खून से लतपथ पड़ी है। इसके गले पर चाकू के कई निशान हैं।

डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

लोगों ने तुरंत की प्रीति के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। आसपास लगे सीसीटवी कैमरों की फुटेज निकाले गए, लेकिन शूट पहने हुए और चेहरा ढांके हुए दोनों आरोपियों के लिए पहाचन पान मुश्किल था।

Advertisment

आगे की जांच जारी

अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध आरोपी के लिए गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मंदिर का पुजारी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक घर में घुसकर महिला की जान लेने वाले दोनों ही आरोपी ग्लब्स भी पहने हुए थे। प्रीति के शरीर पर 10-12 बार चाकू से वार किए गए थे। एक संदिग्ध आरोपी के लिए गिरफ्तार किया गया है। मामले मे आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- 

इलियाना डिक्रूज बनीं मां, फैंस के साथ शेयर किया बच्चे का नाम और तस्वीर

Hindi Current Affairs MCQs: 06 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Punjab News: पंजाब में इतने किलोग्राम हेरोइन जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

IND vs WI T20: दूसरें टी-20 में जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच और मौसम की रिपोर्ट

Advertisment

UGC News: UGC ने विश्वविद्यालयों में SC-ST छात्रों से भेदभाव रोकने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की, पढ़ें विस्तार से

bhopal news, bhopal police arrested suspected, chhola police station, bhopal samachar, bhopal news today, bhopal latest news

bhopal news bhopal latest news bhopal samachar BHOPAL NEWS today bhopal police arrested suspected chhola police station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें