Bhopal News: भोपाल के रायसेन रोड के पास स्थित पटेल नगर और रोहित नगर अब जल्द ही विकास की सीढ़ियां चढ़ेंगे। क्योकि मंगलवार को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने अपने निवास कार्यालय पर एसडीएम एल.के. खरे, आयुक्त नगर निगम नरेन्द्र नारायण सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
इस बैठक में उन्होंने पटेल नगर और रोहित नगर के रहवासियों की समस्या पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि रहवासियों के समस्याओं के समाधान का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।
बिल्डर के बंधक भू-खण्ड को नगर निगम करेगा नीलाम
क्षेत्र के समस्याओं पर चर्चा करते हुए राज्यमंत्री गौर ने आयुक्त नगर निगम श्री नरेन्द्र नारायण को निर्देश दिए कि पटेल नगर में बिल्डर के बंधक भू-खण्ड का नगर निगम अब नीलाम करे। और नीलामी में प्राप्त धनराशि से पटेल नगर कॉलोनी में पेयजल, सीवेज, सड़क, बीजली और पार्क आदि की व्यवस्था की जाए। ताकि लोगों के विभिन्न समस्याओं का समाधान हो। इसके लिए श्रीमती गौर ने नगर निगम अधिकारियों के साथ बाकायदा एक बैठक की और यह निर्देश दिया।
नगर निगम करेगा कॉलोनी का विकास
राज्यमंत्री गौर ने क्षेत्रवासियों की समस्या पर गम्भीरता से ध्यान देते हुए निर्देश दिए कि बिल्डर द्वारा विकास नहीं करने पर बिल्डर के भू-खण्ड को निलामी कर दिया जाए और उससे प्राप्त राशि से विकास का कार्य किया जाए।
बता दें, पटेल नगर की जनता दशकों पुरानी है और उनको बिल्डर द्वारा मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं। जबकि बार-बार बिल्डर कक इसके लिए कहा गया था और उसने इसके लिए आश्वाशन भी दिया था।
ये भी पढ़ें: CGPSC भर्ती विवाद: CBI को टामन सोनवानी और श्रवण गोयल की मिली रिमांड, VIP रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का है आरोप
नीलामी से प्राप्त हो सकते हैं 20 से 25 करोड़ रुपए
राज्यमंत्री के इस निर्देश पर नगर निगम (Bhopal News) आयुक्त ने कहा कि बिल्डर के बंधक भू-खण्ड की नीलामी से कॉलोनी के विकास के लिये अनुमानित आवश्यक राशि 20 से 25 करोड़ रूपये प्राप्त होने की संभावना है। इससे कॉलोनी के विकास कार्यों को नगर निगम द्वारा किया जा सकेगा।
उन्होंने आगे कहा, “इस निर्णय से पटेल नगर के 750 आवासों के 5 हजार से अधिक रहवासी लाभान्वित होंगे।”
रोहित नगर को दी जाएगी नर्मदा जल की सप्लाई
पटेल नगर के अलावा नगर निगम आयुक्त ने रोहित नगर के समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, “रोहित नगर में रहवासियों को पेयजल के लिए नर्मदा जल की सप्लाई दिये जाने के लिये कार्य योजना बनाई जाएगी।” इसके लिए उन्होंने सिंगल कनेक्शन देने का नया प्रोजेक्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए।
कैसे प्राप्त कर सकतें हैं जल की सप्लाई का सिंगल कनेक्शन?
नर्मदा जल सप्लाई के लिए सिंगल कनेक्शन यानी बल्क कनेक्शन की सुविधा दी जाती है। इसके लिए नगरपालिका को आवेदन करना होता है। बल्क कनेक्शन के लिए, केंद्र सरकार ने दर तय करती है। इसके बल्क कनेक्शन में पानी की दर 14.30 रुपये प्रति हज़ार लीटर, वहीं व्यक्तिगत कनेक्शन पर एक हज़ार लीटर पानी का रेट 6.25 रुपये पड़ता है।
ये भी पढ़ें: एमपी में 5 निजी स्कूलों पर कार्रवाई: जबलपुर में 52 हजार छात्रों को फीस राशि वापसी के ऑर्डर, 2 लाख रुपए का फाइन