हाइलाइट्स
-
स्पेशल DG के घर से गायब हुआ तोता मिला रिटायर्ड ASI के घर।
-
कई थानों की पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने जमकर की तलाश।
-
तोते पर घोषित था 5 हजार का इनाम।
Bhopal News: राजधानी भोपाल से एक गजब मामला सामने आया है, जहां मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय में स्पेशल DG के पद पर पदस्थ वरिष्ठ IPS अधिकारी शैलेश सिंह का पालतू तोता गुम हो गया। तोता उनके चार इमली स्थित निवास से शनिवार को लापता हुआ था।
IPS की सूचना पर कई थानों की पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने जमकर तलाश की। इतना ही नहीं बंगले के नौकर चार इमली के घने जंगल में पिछले 3 दिन से तोते की तलाश कर रहे थे।
घोषित किया था 5 हजार का इनाम
आपको बता दें, कि अधिकारी के परिवार ने इंटरनेट मीडिया के अलावा कई जगहों पर कागज के पोस्टर लगावाए। तोते का पता बताने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम भी देने का ऐलान किया। लेकिन इतना सब करने के बाद भी जब तोताराम का पता नहीं चला तो परिवार हताश हो गया।
इसी बीच बुधवार 28 फरवरी को शैलेश सिंह के परिवार को फोन पर आया और खुशखबरी मिली। पता चला कि उनका तोता कोलार रोड पर रहने वाले एक रिटायर्ड ASI एसके यादव के घर पर सकुशल है। फोन आने के तुरंत बाद आनन-फानन में वे लोग (Bhopal News) कोलार पहुंचे। वहां उन्हें तोताराम आराम फरमाते मिला।
रिटायर्ड ASI की बेटी को छत पर मिला था तोता
गायब तोता रिटायर्ड ASI की बेटी को घर की छत पर बैठा हुआ मिला था। जिसे उन्होंने 2 दिन से बारिश से बचाकर अपने घर में रखा। जब उन्हें तोता खो जाने का समाचार इंटरनेट मीडिया पर मिला, तो उन्होंने समाचार में तोता मालिक रिटायर्ड ASI के परिवार के नंबर पर संपर्क किया। इस प्रकार स्पेशल DG के परिवार को गुम हुआ तोता मिला। जिसके बाद थाना पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।