Bhopal News: पार्किंग के नए रेट: भोपाल में प्रीमियम पार्किंग के 1 घंटे में देना होंगे 10 से 30 रुपए

Bhopal News: पार्किंग के नए रेट: भोपाल में प्रीमियम पार्किंग के 1 घंटे में देना होंगे 10 से 30 रुपए, नए रेट के आदेश जारी

Bhopal News: पार्किंग के नए रेट: भोपाल में प्रीमियम पार्किंग के 1 घंटे में देना होंगे 10 से 30 रुपए

   हाइलाइट्स

  • भोपाल शहर में पार्किंग के लिए जारी किए नए रेट
  • प्रीमियम पार्किंग के रेट में की गई बढ़ोतरी
  • मंथली और वीकली पास की रहेगी सुविधा

भोपाल। Bhopal News:भोपाल में अब प्रीमियम पार्किंग के रेट तय कर दिए हैं। अब एक घंटे बाइक खड़ी करने पर 10 रुपए देना होंगे।

इसके अलावा कार की पार्किंग एक घंटा खड़े करने पर 30 रुपए चुकाने होंगे। इसके बाद प्रतिघंटे के हिसाब से पार्किंग की राशि ली जाएगी।

रेगुलर आने-जाने वालों के लिए (Bhopal News) मंथली पार्किंग पास की सुविधा दी गई है। बाइक और कार चालक मंथली पार्किंग पास बनवा सकते हैं।

जिसमें 900 से 3 हजार रुपए तक चुकाने होंगे। हालांकि पिछले रेट और अभी के रेट में ज्‍यादा अंतर नहीं है।

संबंधित खबर:Lok Sabha Election: दिल्ली में दिग्गजों की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने, मोदी से मिले शिवराज; कमलनाथ ने की सोनिया से बात!

publive-image

   निगम परिषद की होगी बैठक

बता दें कि (Bhopal News) भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक कल आयोजित की जाएगी। इस मीटिंग से एक दिन पहले शहर की

सभी प्रीमियम और सामान्‍य पार्किंग के नए रेट तय कर दिए गए हैं। इससे राजधानी की सभी पार्किंग पर अब लोगों को

अधिक राशि चुकाना होगी। हालांकि इसमें ज्‍यादा अंतर नहीं है।

   कुछ ही जगह पर पार्किंग व्‍यवस्‍था

शहर में (Bhopal News) पार्किंग के लिए जो रेट तय किए गए हैं। उसके मुकाबले सामान्‍य पार्किंग की राशि 25 प्रतिशत ही रहेगी।

बता दें कि पार्किंग में 2 घंटे बाइक खड़ी करने पर 5 रुपए और कार खड़ी करने पर 10 रुपए राशि देना होगा। इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।

एमपी नगर, न्‍यू मार्केट, बैरागढ़ में प्रीमियम पार्किंग है। बता दें कि पिछले साल सामान्‍य पार्किंग बंद कर दी गई थी, कुछ ही स्‍थानों पर यह पार्किंग है।

संबंधित खबर:Katni News: ट्रक में भरी प्याज की बोरियों के बीच लदा था 10 क्विंटल गांजा, जब्त, ट्रक को थाने में खड़ा किया

   इन रेट पर मिलेगा मंथली पास

बता दें कि नई (Bhopal News) पार्किंग दर में मंथली पास की सुविधा भी रहेगी। प्रीमियम पार्किंग में बाइक का वीकली पास 300 रुपए और मंथली पास 900 रुपए का रहेगा।

कार का मंथली पास 3 हजार रुपए तय किया गया है। जबकि वीकली पास 1500 रुपए तय किया गया है।

इसी तरह सामान्‍य (Bhopal News) पार्किंग में बाइक का वीकली पास 100 रुपए और मंथली 300 रुपए तय किया गया है।

वहीं कार का मंथली पास ढाई हजार रुपए और वीकली पास एक हजार रुपए तय किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article