भोपाल| Bhopal News: सब्जियों के बढ़ते दामों से हर तरफ हलाकान मचा है. टमाटर 100 रुपये के पार हो चला है. ऐसे में विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. जिसके बाद आज महिला कांग्रेस द्वारा राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर 12 बजे प्रदर्शन किया जाएगा.
MP Weather Forcast: MP में भारी बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट, बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर जारी
टमाटर के बढ़ते दाम
प्रदेश में महिला कांग्रेस ( MP mahila congress) ये प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से होने जा रहा किया जाएगा. जिसमें बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन होगा. रोशनपुरा चौराहे (Bhopal Roshanpura Chauraha) पर होने वाले इस कार्यक्रम में कांग्रेस विपक्ष को घेरेगी. आपको बता दें बीते दिनों हुई भारी बारिश से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. लगभग सब्जियां 100 रूपये प्रति किलो चल रही है. जिसमें टमाटर, अदरक, धनिया के भाव में भारी उछाल आया है. जिसके बाद अब विपक्ष को मौक़ा मिला गया है.
दमोह हिजाब मामला
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पिछले दिनों चर्चा में आए गंगा जमुना स्कूल का मामला एक बार फिर गरमाते हुए दिख रहा है। इस बार स्कूल प्रबंधन नहीं, बल्कि जिला प्रशासन लपेटे में आते हुए दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने कलेक्टर को समन भेजकर 10 जुलाई को नई दिल्ली में पेशी के लिए बुलाया है।
राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के दस्तखत से जारी इस नोटिस में विवादास्पद गंगा जमना स्कूल का हवाला देकर कहा गया है कि स्कूल में बच्चों को इस्लामिक शिक्षा दिये जाने की शिकायत है। वहीं, बच्चियों को जबरन हिजाब पहनाने की शिकायत भी है। इन तमाम बिंदुओं को लेकर आयोग जांच कर रहा है। इसलिए कलेक्टर दमोह मयंक अग्रवाल के बयान होने हैं।