Advertisment

MP News: 17 अगस्त सीएम करेंगे निःशुल्क साइकिल के लिए राशि वितरण, कार्यक्रम होगा लाइव टेलीकास्ट

राजधानी में आगामी 17 अगस्त को छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान करने  के लिए राशि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: 17 अगस्त सीएम करेंगे निःशुल्क साइकिल के लिए राशि वितरण, कार्यक्रम होगा लाइव टेलीकास्ट

भोपाल। राजधानी में आगामी 17 अगस्त को छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान करने  के लिए राशि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक ली है।

Advertisment

इस दौरान उन्होंने कहा है कि साइकिलों की राशि वितरण कार्यक्रम में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को वर्चुअली रुप से शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम भोपाल में 17 अगस्त को राज्य स्तरीय लेवल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

छात्र छात्राओं को तोहफा

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान छात्र-छात्राओं को 17 अगस्त को साइकिल की राशि देंगे। कार्यक्रम में करीब 10,000 से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्रदेश भर के 90,000 से ज्यादा छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए राशि ट्रांसफर की जाएगी। वन क्लिक के माध्यम से 4000 की राशि सीएम शिवराज सिंह चौहान छात्रों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।

4000 की राशि से छात्र-छात्राएं साइकिल खरीद सकेंगे। राजधानी भोपाल के महात्मा गांधी स्कूल में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं प्रदेश भर में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें छात्र-छात्राओं को साइकिल के खरीदने के लिए राशि दी जाएगी।

Advertisment

छात्र-छात्राओं को मिलेंगी साइकिल

मध्यप्रदेश में कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा नौवीं तक के छात्र छात्राओं को साइकिल दी जाती है। पहले छात्र छात्राओं को साइकिल दी जाती थीं लेकिन अब वन क्लिक के माध्यम उनके खातों में राशि ट्रांसफर की जा रही है।

मध्यप्रदेश में भोपाल जिले में 7 महीने पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रूपी एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को राशि ट्रांसफर की गई थी। सफल होने पर प्रदेश भर के सभी जिलों में इस प्रोजेक्ट को लागू किया जाना था।

छात्र छात्राओं आएगी राशि

जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी का कहना है नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। छात्र छात्राओं को स्कूल पहुंचने में कोई परेशानी ना हो इसलिए अब सीएम शिवराज सिंह चौहान वन क्लिक के माध्यम से प्रदेश भर के 90,000 छात्र छात्राओं के खातों में राशि ट्रांसफर करने जा रहे हैं।

Advertisment
cm shivraj bhopal news MP news सीएम शिवराज मप्र न्यूज live telecast भोपाल न्यूज़ Free Cycle MP निःशुल्क साइकिल मप्र लाइव टेलीकास्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें