/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Narottam-mishra.jpeg)
भोपाल: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister) ने एक बार फिर कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। गृह मंत्री ने कांग्रेस को डूबती नाव बताते हुए कहा, इस पार्टी में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। कोई भी इसमें रुकना नहीं चाहता। इसके साथ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी घेरा।
राहुल और कमलनाथ का घेराव करे कांग्रेस- नरोत्तम मिश्रा
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस द्वारा राजभवन के घेराव को लेकर डॉ. मिश्रा ने कहा, कांग्रेस को का राजभवन नहीं बल्कि राहुल गांधी और कमलनाथ का घेराव करना चाहिए, जिन्होंने प्रदेश में किसानों से कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया। दरअसल राजभवन का घेराव किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के नाम पर कांग्रेस में एकजुटता बनाए रखने का प्रयास है।
कांग्रेस को राजभवन नहीं @RahulGandhi और @OfficeOfKNath जी का घेराव करना चाहिए, जिन्होंने प्रदेश में किसानों से कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया। दरअसल राजभवन का घेराव #KisanAndolan के नाम पर कांग्रेस में एकजुटता बनाए रखने का प्रयास है।@BJP4India@BJP4MP@INCIndia@INCMPpic.twitter.com/OjVt49CTS4
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 22, 2021
कांग्रेस वंशवाद पर चलने वाली पार्टी- नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री ने ये भी कहा कि, 'जगजाहिर है कांग्रेस वंशवाद पर चलने वाली पार्टी है। राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा में कुछ भी अचंभा नहीं है। वहां सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी नहीं तो और कौन आएगा?'
जगजाहिर है कि @INCIndia वंशवाद पर चलने वाली पार्टी है। @RahulGandhi को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा में कुछ भी अचंभा नहीं है। वहां सोनिया जी के बाद राहुल गांधी नहीं तो और कौन आएगा?@BJP4India@BJYM@BJP4MP@INCMPpic.twitter.com/thUiXvawVN
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 22, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें