Advertisment

बेंगलुरु में बिहार की युवती का मर्डर: भोपाल के युवक ने हॉस्टल में चाकू से किए वार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhopal News: बेंगलुरु में बिहार की युवती का मर्डर: भोपाल के युवक ने हॉस्टल में चाकू से किए वार, जानें दर्दनाक हत्या की दास्तां

author-image
Preetam Manjhi
बेंगलुरु में बिहार की युवती का मर्डर: भोपाल के युवक ने हॉस्टल में चाकू से किए वार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • बेंगलुरु में बिहार की युवती का मर्डर
  • भोपाल के युवक ने हॉस्टल में चाकू से किए वार
  • गर्लफ्रेंड से संबंध खराब के शक में की हत्या
Advertisment

Bhopal News: राजधानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भोपाल के युवक ने बेंगलुरु में स्थित गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी।

आपको बता दें कि युवती मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। हत्या की ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें हत्यारा युवती पर चाकू से लगातार वार पर वार करते दिख रहा है। आरोपी भोपाल का रहना वाला है, जिसका नाम अभिषेक है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी को शक था कि युवती की वजह से उसकी गर्लफ्रेंड से उसके संबंध खराब हुए हैं। इसके बाद उसने प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

युवती बिहार की रहने वाली थी

बिहार की रहने वाली 24 साल की कृति कुमारी बेंगलुरु में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। साथ ही वह वह कोरामंगला इलाके में हॉस्टल में रहती थी। मंगलवार की रात को हॉस्टल में एक अज्ञात युवक आया और उसकी बेरहमी से चाकू गोद-गोदकर हत्या कर दी।

हत्यारे ने चाकू से कई वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक वहां से भागकर भोपाल आ गया। घटना सीसीटीवी में कैद होने की वजह से युवक की पहचान कर ली गई और उससे 27 जुलाई को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल युवक को भोपाल से बेंगलुरु ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हत्यारे ने युवती की गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार

CCTV फुटेज में आरोपी हॉस्टल में घुसता हुआ नजर आ रहा है। युवती के कमरे के गेट को खटखटाता है, जैसे ही युवती गेट खोलती है, तो आरोपी उसे कॉरिडोर से खींच लेता है। इसके बाद दोनों के बाद हाथापाई होती है।

Advertisment

आरोपी युवती का गला पकड़कर आरोपी उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ वार करता है। इसके बाद आरोपी उसके पेट और चेहरे पर भी वार करता है, जिसके बाद युवती लहूलुहान हो जाती है, जिसके बाद हत्यारा उसे छोड़कर वह भाग निकलता है।

शोर सुनकर अन्य युवती दरवाजा खोलकर बाहर आती हैं, लेकिन डर की वजह से  फिर कमरे में वापस चली जाती है। कृति दूर खड़ी महिलाओं से मदद के लिए गुहार भी लगाती है, लेकिन वे डर के मारे हिम्मत नहीं जुटा पाती।

गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था भोपाल से बेंगलुरु

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अभिषेक उसकी गलफ्रेंड से मिलने बेंगलुरु (Bhopal News) जाता था। एक बार उसने हॉस्टल जाकर हंगामा किया था। इसके बाद कृति कुमारी ने अपनी सहेली को नए हॉस्टल में शिफ्ट करा दिया था।

Advertisment

इसके बाद दोनों ने ही अभिषेक का फोन रिसीव करना बंद कर दिया। ऐसा देखकर अभिषेक को लगने लगा था कि उसका रिलेशन खराब कराने में कृति का हाथ है, जिसका बदला लेने के लिए उसने ये वारदात को अंजाम दिया।

ये खबर भी पढ़ें: नाबालिग भाई बना हैवान: छोटी बहन से दुष्कर्म कर घोटा गला, मां और बड़ी बहनों ने भी दिया था साथ; आखिर खुल ही गया राज

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें