Advertisment

CM Kejriwal MP Visit: मप्र आएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, इस क्षेत्र में कर सकते हैं दौरा

मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं।

author-image
Agnesh Parashar
CM Kejriwal MP Visit: अरविंद केजरीवाल का MP दौरा, 18 सितंबर को रीवा में करेंगे रैली

भोपाल। मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं। अब इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी मप्र दौरे पर आने वाले है।

Advertisment

20 अगस्त को अरविंद केजरीवाल एमपी दौरे पर रहेंगे। मप्र में कांग्रेस और भाजपा के अलावा अब आम आदमी पार्टी भी अपनी जगह बनाना चाहती है। प्रदेश में पार्टी तीसरे मोर्चे के रुप में आना चाहती है।

अरविंद केजरीवाल का मप्र दौरा

बता दें कि अब मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में दिल्ली के सीएम अरंविद केजरीवाल मप्र के दौरे पर आने वाले है। केजरीवाल मप्र में पार्टी विस्तार करने पर भी विचार कर रहे है। इसको लेकर वह प्रदेश के आम आदमी पार्टी के नेताओं के संर्पक में भी है।

मालवा और विंध्य पर होगा मंथन

बताया जा रहा है कि इस माह के अंत केजरीवाल मप्र आ सकते है। केजरीवाल के दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है कि केजरीवाल मप्र आने वाले है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केजरीवाल की सभा को लेकर मालवा और विंध्य पर मंथन किया जा रहा है।

Advertisment

सिगंरौली से आप की है महापौर

बताया जा रहा है कि केजरीवाल के आगामी दौर में वह विंध्य या मालवा की जनता को संबोधित कर सकते है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में हुए निगम चुनाव में सिगंरौली से जीत दर्ज की थी इसमें रानी अग्रवाल ने महापौर बनी थी। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी अब विधानसभा चुनाव में भी अपनी पूरी तैयारी से लगी हुई है।

ये भी पढ़ें:

Money Laundering Case: जैकलीन को बड़ी राहत, अब कोर्ट से अनुमति के बिना जा सकेंगी विदेश

MP News: एक मंच पर साथ आएंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री और पं. प्रदीप मिश्रा, क्या है संगठन का बड़ा प्लान

Advertisment

Beetroot Chila For Babies: बच्चों की सेहत के लिए फायदेमंद होते है चुकंदर के चीले, ऐसे तैयार कर बनाए सेहत

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, हुआ भूस्खलन, सभी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए बंद

Yamuna Water Level: दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार, निचले इलाकों में फिर बाढ़ की आशंका

Advertisment
bhopal news MP news Arvind Kejriwal मप्र न्यूज अरविंद केजरीवाल भोपाल न्यूज़ MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 CM Kejriwal MP visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें