भोपाल। मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं। अब इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी मप्र दौरे पर आने वाले है।
20 अगस्त को अरविंद केजरीवाल एमपी दौरे पर रहेंगे। मप्र में कांग्रेस और भाजपा के अलावा अब आम आदमी पार्टी भी अपनी जगह बनाना चाहती है। प्रदेश में पार्टी तीसरे मोर्चे के रुप में आना चाहती है।
अरविंद केजरीवाल का मप्र दौरा
बता दें कि अब मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में दिल्ली के सीएम अरंविद केजरीवाल मप्र के दौरे पर आने वाले है। केजरीवाल मप्र में पार्टी विस्तार करने पर भी विचार कर रहे है। इसको लेकर वह प्रदेश के आम आदमी पार्टी के नेताओं के संर्पक में भी है।
मालवा और विंध्य पर होगा मंथन
बताया जा रहा है कि इस माह के अंत केजरीवाल मप्र आ सकते है। केजरीवाल के दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है कि केजरीवाल मप्र आने वाले है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केजरीवाल की सभा को लेकर मालवा और विंध्य पर मंथन किया जा रहा है।
सिगंरौली से आप की है महापौर
बताया जा रहा है कि केजरीवाल के आगामी दौर में वह विंध्य या मालवा की जनता को संबोधित कर सकते है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में हुए निगम चुनाव में सिगंरौली से जीत दर्ज की थी इसमें रानी अग्रवाल ने महापौर बनी थी। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी अब विधानसभा चुनाव में भी अपनी पूरी तैयारी से लगी हुई है।
ये भी पढ़ें:
Money Laundering Case: जैकलीन को बड़ी राहत, अब कोर्ट से अनुमति के बिना जा सकेंगी विदेश
MP News: एक मंच पर साथ आएंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री और पं. प्रदीप मिश्रा, क्या है संगठन का बड़ा प्लान
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, हुआ भूस्खलन, सभी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए बंद