Advertisment

Bhopal News: भोपाल में बेखौफ हुए बदमाश, घर में घुसकर मारी गोली, घटना CCTV में हुई कैद

Bhopal News: भोपाल में बेखौफ हुए बदमाश, घर में घुसकर मारी गोली, घटना CCTV में हुई कैद, रात भर आतंक कर रहे बदमाश

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal News: भोपाल में बेखौफ हुए बदमाश, घर में घुसकर मारी गोली, घटना CCTV में हुई कैद

हाइलाइट्स

  • राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद
  • घर में 5 बदमाशों ने मारी गोली
  • पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
Advertisment

Bhopal News: राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। आए दिन बदमाश किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं। इतना ही नहीं देर रात तक बदमाशों का आतंक जारी रहता है।

ताजा मामला कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी। इस वारदात को अंजाम को देने के बाद ऐसा लग रहा है कि बदमाशों ने कमिश्नरी सिस्टम को खुला चैलेंज दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1820041855041479141

आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने भोपाल के VIP रोड कर्बला के पास शलीमार अपार्टमैंट में स्थित फ्लैट में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। इतना ही नही उसके सिर में भी तलवार से वार किए।

Advertisment

4 आरोपियों पर मामला दर्ज

हालांकि घायल को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में (Bhopal News) पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की पत्नी की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर FIR में 4 आरोपियों के नामजद किए हैं।

गोली मारने के साथ तलवार से किए वार

TI बिजेंद्र मर्सकोले के मुताबिक, शफी हसन उर्फ गोलू उम्र 37 साल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वे शालीमार अपार्टमैंट में कर्बला पर रहते हैं। रविवार तड़के सुबह 4 बजे उनकी पत्नी सुंबुल अली ने थाने आकर FIR दर्ज कराई।

पत्नी सुंबुल अली ने बताया कि रात 1 बजे पति शफी के साथ खाना खाया था, जिसके बाद रूम में बैठकर बातचीत कर रहे थे। रात 3 बजे दोनों बच्चे भी साथ थे। तभी बदमाश फीरोज उर्फ बाबा, शाहिद इटारसी, शोएब अन्ना और आदिल बच्चा के साथ और दो-तीन लोग आए। सभी के पास हथियार थे।

Advertisment

बदमाशों ने पति के संबंध में पूछा तो मैंने उनके घर में नहीं होने की बात कही। इसी बीच पति हॉल से निकलकर किचन की तरफ गए। पति को देखते ही फिरोज ने पिस्टल निकाली और फायर कर दिया। साथ ही शोएब, शाहिद और आदिल ने तलवार से हमला कर दिया।

गोली पति के पैर में लगी, जबकि तलवार से वार किए जाने की वजह से पति के सिर और पीठ में चोट आई हैं। TI का कहना है कि फरियादी ने हमला के पीछे की कोई विशेष वजह नहीं बताई है।

इसे लेकर चल रहा है विवाद

जानकारी के मुताबिक,शफी का एक प्लॉट खानू गांव कोहेफिजा में रहा है। इस प्लॉट पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद चला था। वारदात के बाद पुलिस प्रॉपर्टी विवाद के चलते हमले के एंगल पर भी जांच करने जुटी हुई है।

Advertisment

TI के मुताबिक, घायल शफी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ कई केस निशातपुरा थाने में दर्ज हैं। पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल पर भी जांच कर रही है। हमले के असली कारण आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: MP में आज आफत बनकर बरसेंगे बादल: इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें