Advertisment

Bhopal News: सुभाष आरओबी ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, 23 जनवरी को होगा लोकार्पण

Bhopal News: सुभाष आरओबी ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, 23 जनवरी को होगा लोकार्पणBhopal News: Minister Vishwas Sarang arrived to inspect Subhash ROB Bridge, will be inaugurated on 23 January

author-image
Bansal News
Bhopal News: सुभाष आरओबी ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, 23 जनवरी को होगा लोकार्पण

भोपाल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सुभाष नगर आरओबी के उद्घाटन की तारीख तय हो गई है। मुख्यटमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 जनवरी को इस ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इस ब्रिज के शुरू होने का फायदा भोपाल की पांच लाख आबादी को मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार दोपहर इस पुल का निरीक्षण किया। मंत्री सारंग ने बताया कि पांच जनवरी से एक सप्ताह के लिए पुल पर यातायात शुरू करते हुए परीक्षण किया गया। इसके बाद कुछ कमिया मिली जिस ठीक कर लिया गया। अब सबकुछ दुरुस्त हो गया है अब 23 जनवरी को मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा इस ओवरब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा।

Advertisment

बता दें कि सुभाष नगर ROB (रेलवे ओवरब्रिज) का 23 जनवरी को CM शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण करेंगे। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकार्पण फिजिकल की बजाय वर्चुअल तरीके से हो सकता है।

23 जनवरी को सुभाषचंद बोस की जयंती है। इसी दिन सीएम ROB का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले 5 से 12 जनवरी तक ट्रायल किया गया। वहीं, 100 मीटर लंबे डिवाइडर, ब्रिज की रंगाई-पुताई, छोटी रोटरी, सिग्नल से जुड़े काम किए गए। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर (ब्रिज) संजय खाड़े ने बताया कि ब्रिज पर फिर से डामरीकरण भी किया गया है। गुरुवार तक काम पूरे हो गया।

bhopal news in hindi mp news in hindi bhopal news madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar Vishwas Sarang ROB inauguration Subhash Nagar ROB
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें