हाइलाइट्स
- भोपाल में मंत्री के भतीजे से मारपीट
- घटना का वीडियो आया सामने
- हबीबगंज पुलिस ने जांच शुरू की
Bhopal News: भोपाल में मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे दीपराज बागरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 6 नंबर मार्केट की है और दो दिन पुरानी (22 फरवरी शाम) है। वारदात का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। इसके बाद हबीबगंज पुलिस ने FIR कर जांच शुरू कर दी है। बताते हैं फरियादी दीपराज ने एक महिला मित्र की बात एक युवक से कॉल पर कराने में देरी कर दी थी। इससे नाराज युवक ने मारपीट की है। आरोपी थार गाड़ी में सवार होकर आया था। अब पुलिस जांच में जुटी है।
भोपाल : छह नंबर स्टॉप पर मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे से मारपीट, हबीबगंज पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी#Bhopal #MinisterPratimaBagri #nephewassault #police #mpnews @Pratimabagri pic.twitter.com/xoeow7w22m
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 24, 2025
क्या है पूरा मामला ?
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक, दीपराज बागरी (28) मूल रूप से नागौद जिला सतना का रहने वाला है। फिलहाल वह 333 नीलम चौराहा संजीव नगर में रहते हैं और सीएपीटी (CAPT) में डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे दोस्त पचमढ़ी गए थे। तब अरुण गुर्जर नाम के युवक का मेरे पास कॉल आया था। उसने मेरी गर्ल फ्रेंड से बात कराने की बात कही। युवती ने उससे कॉल पर बात करने से मना कर दिया। इसी बात से आरोपी अरुण गुर्जर नाराज था।
FIR की कॉपी, जिसमें पढ़ें पूरी डिटेल…
मिलने बुलाया फिर मारपीट और अभद्रता की
पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी की शाम पांच बजे दीपक और उनकी दो महिला मित्र 6 नंबर मार्केट पर काम से गए थे। वहां आरोपी अरुण का कॉल आया। उसने गालियां देते हुए मिलने का दबाव बनाया। हम पास में ही उससे मिले, जहां आरोपी (अरुण) ने मेरे साथ मारपीट की और महिला मित्र से अभद्रता की और धक्का दिया। लोगों ने हमें बचाया, तब आरोपी अरुण अपनी थार जीप में बैठकर फरार हो गया।
शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी
दीपराज ने बताया कि आरोपी ने मारपीट के बाद पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। वह लगातार युवती से बात ना करने का दबाव बना रहा था। आरोपी और युवती पूर्व परिचित बताए जा रहे हैं।
मंत्री के भतीजे ने कहा- पुलिस नहीं कर रही थी FIR
दीपराज ने बताया कि घटना के बाद थाने पहुंचे। मेडिकल कराने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक बैठाकर रखा गया। एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी। पुलिसकर्मी NCR काटने की बात कर रहे थे। मेरे कुछ परिचित थाने आए, कहीं से कॉल कराए, तब एफआईआर दर्ज हो सकी।
ये भी पढ़ें: MP: मध्यप्रदेश में जब चलते-चलते अचानक 2 हिस्सों में बंट गई ट्रेन, घबरा गए सभी यात्री, फिर क्या हुआ ?
दीपराज ने FIR में यह भी बताया
मंत्री के भतीजे दीपराज ने बताया कि मैं आरोपी को नहीं जानता हूं। मैं मंगेतर के साथ पिछले दिनों पचमढ़ी गया था। साथ में मंगेतर की बहन भी थी। आरोपी उससे संपर्क में था। वह आरोपी अरुण का कॉल नहीं पिक कर रही थी, तब आरोपी ने मुझे कॉल किया और जबरन बात कराने का दबाव बनाने लगा। लड़की ने बात करने से इनकार किया तो वह मुझे धमकाने लगा। घटना के दिन आरोपी थार में हथियार लेकर आया था, उसके साथ दो तीन और लड़के भी थे। मेरा उससे पुराना कोई विवाद नहीं है।
CM राइज स्कूल की छात्रा हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदी: स्कूल से आते ही दौड़कर लगाई छलांग, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर
MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सीएम राइज स्कूल (CM Rise School ) में 10वीं की छात्रा अचानक से हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूद गई। वह स्कूल से आते ही भागकर दूसरी मंजिल पर पहुंची और छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…