Advertisment

Bhopal News : शराब तस्करी करने वाले गिरफ्तार, महिला भी थी इस काम में शामिल

Bhopal News : शराब तस्करी करने वाले गिरफ्तार, महिला भी थी इस काम में शामिल Bhopal News : Liquor smuggler arrested, woman was also involved in this work

author-image
Bansal News
Bhopal News : शराब तस्करी करने वाले गिरफ्तार, महिला भी थी इस काम में शामिल

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने शराब तस्कारी करने वालों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले 02 आरोपी और 01 महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 70 हजार रूपये कीमती अग्रेजी शराब और 5 लाख रूपये कीमती होण्डा सिटी कार कुल 5 लाख 70 हजार रूपये का माल जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया कि रिहान इन्टर नेशनल स्कूल बागमुगालिया रोड के सामने दो व्यक्ति व एक महिला सिल्वर रंग की होण्डा सिटी कार से जिसका नम्बर एमपी04/सीसी/सीसी/4968 है अंग्रेजी शराब लेकर किसी को बेचने लायेगे यदि समय पर पकड़ा नही गया तो तीनो लोग अंग्रेजी शराब को बेचकर पहुंच से दूर जा सकते है।

Advertisment

लिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है

इसके बाद पुलिस ने रिहान इन्टर नेशनल स्कूल बागमुगालिया रोड के सामने पहुचे जंहा एक सिल्वर रंग की होण्डा सिटी कार आते दिखी। स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा और नाम पता पूछा तो गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम जसवंत सिह उर्फ सन्तू बताया एवं कार की ड्रायवर सीट के बाजू मे बैठी महिला से हमराह महिला पुलिस अधिकारी के पूछने पर अपना नाम पूनम लोधी बताया तथा कार की पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कुलदीप सिहं चैहान बताया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

Bansal News Bansal News MP CG bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bhopal news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Hindi News Headlines Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश समाचार india news in hindi liquor smuggler arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें