भोपाल। आज राजधानी भोपाल में लगभग 19 हजार पटवारी तिरंगा यात्रा निकालेंगे। प्रदेश के समस्त पटवारी पिछले तीन दिनों से अवकाश पर है। पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
अटल पथ से शुरू होगी तिरंगा यात्रा
शनिवार सुबह 11 बजे बाद राजधानी के अटल पथ से तिरंगा यात्रा शुरू होगी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि सीएम हाउस तक शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा निकालेंगे। किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करेंगे। शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
मुख्यमंत्री आवास तक यह यात्रा प्रस्तावित
बताया गया है कि भोपाल के अटल पथ से सुबह 11 बजे से तिंरगा यात्रा शुरू होगी। मप्र पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने बताया है कि समस्त पटवारी मुख्यमंत्री आवास तक यह यात्रा निकालेगें। इस यात्रा में किसी प्रकार का प्रर्दशन नहीं किया जाएगा। तिंरगा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाएगी।
3 दिनों से नहीं गए दफ्तर
पटवारी संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि हम सभी ने 21 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर सरकारी कार्य के बने शासकीय ग्रुप को छोड़ दिया था। साथ ही ऑनलाइन कार्य का भी इस दौरान बहिष्कार किया गया था। वहीं पटवारियों ने 23 से 25 अगस्त तक 3 दिनों का सामूहिक अवकाश लिया था। अब फैसला लिया गया है कि 26 को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। बताया गया है कि अगर पटवारियों की मांगों को नहीं माना जाता है तो 28 अगस्त से सभी पटवारी सामूहिक हड़ताल करेंगे।
पटवारी संघ की यह है प्रमुख मांगें
प्रदेश में पटवारियों की प्रमुख मांग है वेतन बढ़ोत्तरी की है। पटवारियों की ओर से कहा गया है कि उनको साल 1998 के तय किए मापदण्डों के अनुसार ही वेतन दिया है। पिछले 25 सालों से वेतन नहीं बढ़ा है। लेकिन इस दौरान पटवारियों के काम में जरूरी बढ़ोतरी हुई है। पटवारियों ने कहा कि अब तक राजस्व विभाग के विभिन्न उच्च पदों पर काम करने वाले आधिकारियों का वेतन बढ़ गया है लेकिन हमें सरकार ने अभी पुरानी नीति के अनुसार ही वेतन ही दिया जा रहा है।
अन्य मांगें
समयमान की वेतन विसंगति को सुधारा जाए।
पदोन्नति दी जाए। क्रमशः आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार।
गृह भाड़ा और यात्रा भत्ते संबधी अन्य भत्ते बढ़ाए जाए।
लिपिक वर्ग की हड़ताल
मध्यप्रदेश के लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के सभी लिपिक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। जिससे कार्यालयों का काम प्रभावित हुआ है। बता दें कि कर्मचारी अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैलिपिक कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार ने हमारी मांगे नही मानीतो सामूहिक रूप से आंदोलन जारी रखेंगे।
मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, पटवारी संघ, पटवारियों की हड़ताल, मप्र पटवारी आंदोलन, MP News, Bhopal News, Patwari Sangh, Patwari strike, MP Patwari movement,