भोपाल। मप्र की राजधानी में स्थित वन विहार नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों के लिए घास की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वन विहार के प्रबंधन ने एक अहम फैसला लिया है। वन विहार के प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक पार्क में अब 35 एकड़ के क्षेत्र में ग्रास लैंड यानि घास का मैदान तैयार किया जाएगा।
शाकाहारी पशुओं को सालभर मिलेगा भोजन
इससे पार्क में रहने वाले शाकाहारी पशुओं के लिए सुगमता से भोजन मिल सकेगा। बता दें कि पहले वन विहार नेशनल पार्क में केवल गर्मी के मौसम में ही घास पार्क की 30 जगहों पर डाली जाती थी। लेकिन अब वन विहार ने फैसला किया है कि 5 हेक्टेयर में लगने वाली घास के मैदान का दायरा बढ़ाया जाएगा इसलिए अब 35 एकड़ में घास का मैदान तैयार किया जाना है।
वन विहार में 12 सौ से अधिक शाकाहारी वन्य प्राणी
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विहार नेशनल पार्क में करीब 12 सौ से अधिक शाकाहारी वन्य प्राणी निवास करते हैं। पार्क के अफसरों ने कहा है कि घास के मैदान बनाने को लेकर काम शुरु हो गया है। 35 एकड़ के क्षेत्र में बेहतह किस्म की घास लगाई जाएगी।
गर्मी के मौसम में भी मिलेगी घास
इस बार वन्य प्राणियों को गर्मी के मौसम में भी भोजन की परेशानी नहीं होगी क्योंकि घास के क्षेत्र का दायरा बढ़ने से अब घास गर्मी में लगी रहेगी। साथ ही वन विहार के पानी वाले इलाकें हैं जहां पर अक्सर पानी भरा रहता है वहां पर घास लगाई जा रही।
विभिन्न प्रकार की लगाई जा रही घास
क्षेत्र को तार के माध्यम से कवर करके उसमें विभिन्न प्रकार की घास लगाई जा रही है जिनमें चरी शुगर ग्रेज घास, बरसीन घास, लूशन घास शामिल हैं। अब पार्क के सूखे इलाके भी हरे भेर दिखने लगेंगे साथ ही पशुओं को भी केमिकल मुक्त घास आहार के रुप में मिल सकेगी।
मिट्टी के सरंक्षण के लिए बनाई मेंढ़
इसके साथ ही नेशनल पार्क में पेड़ो की बेहतर स्थिति के लिए भी लगातार प्रबंधन की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं। वन विहार नेशनल पार्क की तत्कालीन डायरेक्टर कमलिका मोहंता इसके लिए काम कर रही है।
साथ ही वह पार्क की मिट्टी के सरंक्षण मेंढ़ भी बनाई गई ताकि पानी के बहाव से मिट्टी का क्षरण रोका जा सके। बताया गया है कि पहले पार्क के पांच एकड़ में बरसीन बोई जाती थी। अब पार्क की ही नर्सरी में विभिन्न किस्म की घास उगाई गई है। जो अब पार्क के 35 एकड़ के क्षेत्र में लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Shankhpushpi Plant: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तिजोरी में रखें इस खास पौधे की जड़, ये है तरीका
Noida News: नोएडा पुलिस स्टेशन में रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ आया सामने, पुलिसकर्मी निलंबित