Advertisment

Van Vihar National Park: 35 एकड़ में बनेगा घास का मैदान, शाकाहारी पुशुओं को सालभर मिलेगा आहार

वन विहार नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों के लिए घास की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वन विहार के प्रबंधन ने एक अहम फैसला लिया है।

author-image
Agnesh Parashar
Van Vihar National Park: 35 एकड़ में बनेगा घास का मैदान, शाकाहारी पुशुओं को सालभर मिलेगा आहार

भोपाल। मप्र की राजधानी में स्थित वन विहार नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों के लिए घास की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वन विहार के प्रबंधन ने एक अहम फैसला लिया है। वन विहार के प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक पार्क में अब 35 एकड़ के क्षेत्र में ग्रास लैंड यानि घास का मैदान तैयार किया जाएगा।

Advertisment

शाकाहारी पशुओं को सालभर मिलेगा भोजन

इससे पार्क में रहने वाले शाकाहारी पशुओं के लिए सुगमता से भोजन मिल सकेगा। बता दें कि पहले वन विहार नेशनल पार्क में केवल गर्मी के मौसम में ही घास पार्क की 30 जगहों पर डाली जाती थी। लेकिन अब वन विहार ने फैसला किया है कि 5 हेक्टेयर में लगने वाली घास के मैदान का दायरा बढ़ाया जाएगा इसलिए अब 35 एकड़ में घास का मैदान तैयार किया जाना है।

वन विहार में 12 सौ से अधिक शाकाहारी वन्य प्राणी

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विहार नेशनल पार्क में करीब 12 सौ से अधिक शाकाहारी वन्य प्राणी निवास करते हैं। पार्क के अफसरों ने कहा है कि घास के मैदान बनाने को लेकर काम शुरु हो गया है। 35 एकड़ के क्षेत्र में बेहतह किस्म की घास लगाई जाएगी।

गर्मी के मौसम में भी मिलेगी घास

इस बार वन्य प्राणियों को गर्मी के मौसम में भी भोजन की परेशानी नहीं होगी क्योंकि घास के क्षेत्र का दायरा बढ़ने से अब घास गर्मी में लगी रहेगी। साथ ही वन विहार के पानी वाले इलाकें हैं जहां पर अक्सर पानी भरा रहता है वहां पर घास लगाई जा रही।

Advertisment

publive-image

विभिन्न प्रकार की लगाई जा रही घास

क्षेत्र को तार के माध्यम से कवर करके उसमें विभिन्न प्रकार की घास लगाई जा रही है जिनमें चरी शुगर ग्रेज घास, बरसीन घास, लूशन घास शामिल हैं। अब पार्क के सूखे इलाके भी हरे भेर दिखने लगेंगे साथ ही पशुओं को भी केमिकल मुक्त घास आहार के रुप में मिल सकेगी।

मिट्टी के सरंक्षण के लिए बनाई मेंढ़

इसके साथ ही नेशनल पार्क में पेड़ो की बेहतर स्थिति के लिए भी लगातार प्रबंधन की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं। वन विहार नेशनल पार्क की तत्कालीन डायरेक्टर कमलिका मोहंता इसके लिए काम कर रही है।

साथ ही वह पार्क की मिट्टी के सरंक्षण मेंढ़ भी बनाई गई ताकि पानी के बहाव से मिट्टी का क्षरण रोका जा सके। बताया गया है कि पहले पार्क के पांच एकड़ में बरसीन बोई जाती थी। अब पार्क की ही नर्सरी में विभिन्न किस्म की घास उगाई गई है। जो अब पार्क के 35 एकड़ के क्षेत्र में लगाई जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Shankhpushpi Plant: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तिजोरी में रखें इस खास पौधे की जड़, ये है तरीका

Noida News: नोएडा पुलिस स्टेशन में रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ आया सामने, पुलिसकर्मी निलंबित

Gadar 2 Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मचाया गदर, 300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री

Advertisment

MP Election 2023: एक हजार से अधिक काफिले के साथ समुंदर पटेल भोपाल के लिए रवाना, थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Arun Govil on OMG 2: फिल्म में सेक्स एजुकेशन को लेकर बोले अरूण गोविल, कहा-बच्चों के सामने नहीं होनी चाहिए हिचकिचाहट

bhopal news MP news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ Van Vihar National Park Bhopal Tourist Area Grass Maidan Van Vihar घास मैदान वन विहार भोपाल पर्यटक क्षेत्र वन विहार नेशनल पार्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें