/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/fire-in-slum.jpg)
भोपाल: कोलार (Kolar) थाना क्षेत्र के गरीब नगर चौक की बस्ती में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दरअसल सोमवार रात अचानक लोगों की चाख पुकार मत गई। जैसे ही लोग अभी समझ पाते गरीब नगर चौक की बस्ती धू-धूकर जलने लगी। आग लगने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक युवक आग की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने फोनकर आग लगने की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस दमकल दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि अभी भी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आग लगने के कारणों को जानने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इसके कारणों का खुलासा हो जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें