Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से कई झुग्गियों समेत तीन मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई। आग ने झुग्गी में रखे सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया जिस वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
इतना ही नहीं आग ने मोटर साइकिल के साथ लगभग तीन झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
शराब पीकर महिला ने लगाई थी आग
झुग्गियों में आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर पंकज यादव भी आग बुझाने का प्रयास करने लगे, इसी दौरान फायर फाइटर पंकज यादव का चादर के शेड में पैर फंसने से उन्हें गंभीर चोट आ गई। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि आग एक महिला ने लगाई थी, लोगों ने बताया कि महिला ने शराब पीकर आग लगाई जिस कारण यह हादसा हुआ।
Agra Bank Loot: इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट, बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटे 56 लाख रुपए
छोला मंदिर पुलिस के अनुसार अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि यहीं रहने वाली एक महिला ने शराब पीने के बाद झुग्गी में आग लगा दी थी। वह अब फरार है। उसकी तलाश की जा रही हैं। उसके पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसने ऐसा क्यों किया।