Advertisment

Bhopal News: पहली बार किसी जानवर की गिरफ्तारी, जानें एक हाथी को किस जुर्म में थाने ले आई भोपाल पुलिस

Bhopal News: भोपाल पुलिस ने हाथी को कस्टडी में लिया, थाने में पीपल के पेड़ से बांधकर रखा. जानें पूरा मामला.

author-image
aman sharma
Bhopal News: पहली बार किसी जानवर की गिरफ्तारी, जानें एक हाथी को किस जुर्म में थाने ले आई भोपाल पुलिस

Bhopal News: राजधानी भोपाल से अनोखा मामला सामने आया है. जहां पुलिस एक  हाथी (मादा) को थाने लेकर गई है. थाने में मौजूद पीपल के पेड़ से हाथी को बांधकर रखा गया है. मामला भोपाल के भानपुर ब्रिज के पास का है. हाथी को छोला मंदिर पुलिस थाने में बांधकर रखा गया है. थाने में हाथी की देखरेख के लिए एक महावत को भी बुलाया गया है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1801227806417854566

दरअसल भानपुर ब्रिज के पास एक हाथी ने बुधवार रात को एक महावत को कुचल दिया जिससे महावत की मौत हो गई. साथी महावतों ने इसके बाद पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के बाद हाथी को मृतक के साथी महावत की मौजूदगी में पुलिस थाने तक लेकर आई. हाथी को थाने (Elephant Arrest) के पिछले हिस्से में पीपल के पेड़ से बांधकर रखा गया है. पुलिस ने हाथी की देख-रेख के लिए मृतक के साथियों में से एक महावत को थाने में ही रहने के लिए कहा है.

ऐसे हुई घटना

एएसआई राकेश शुक्ला ने बताया सतना जिले के सलैया के रहने वाले नरेंद्र कपाड़िया (55) को पालतू हाथी ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई.  नरेंद्र अपने साथियों के साथ हाथी को देशभर में घुमाते थे. बुधवार को भोपाल में रुके थे, सुबह विदिशा जाने का प्लान था. रात में सोते समय हाथी ने नरेंद्र को कुचल दिया.

हाथी के चिंघाड़ने से नींद खुली

महावत के साथी भूपेंद्र ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे हाथी चिंघाड़ने लगा इसके बाद सभी की नींद खुली. इसके बाद देखा तो हाथी नरेंद्र को सूंड से उठाकर पटक रहा था. हमने छुड़ाने की कोशिश की, तो हाथी ने नरेंद्र को घसीटा और पैर से कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. हमने तत्काल पुलिस को सूचना दी. महावत के भांजे दीपक ने बताया इसी हाथी ने दो साल पहले भी एक युवक की ली थी.

Advertisment

पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था कर चुकी शिकायत

पीपुल्स फॉर एनिमल की भोपाल की संचालिका स्वाती गौरव ने बताया कि जिस मादा हाथी ने महावत को कुचला है. उसका नाम जानकी है इसे हम पिछले 15 दिन से फॉलो कर रहे थे. इन्हें रिहायशी इलाकों में घूमाना सही नहीं है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र: डॉ. रमन सिंह ने दी जानकारी

इसकी हम शिकायत डीएफओ सहित तमाम अधिकारियों से भी कर चुके हैं. एक्शन नहीं होने की वजह से ये घटना हुई है. पिछले दिनों इस हाथी को अवधपुरी में देखा गया था, तब भी फॉरेस्ट के वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.

Advertisment
bhopal news
Advertisment
चैनल से जुड़ें