भोपाल। राजधानी में कल 16 सितंबर को मेंटनेंस कार्य के चलते 25 इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। कल शनिवार को तीन शिफ्ट में 2 से 7 घंटे बिजली की कटौती की जानी है। इसी दौरान मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। चलिए जानते हैं बिजली कंपनी के मेंटनेंस के चलते कौन से हैं वे इलाके, जहां बिजली गुल रहेगी।
इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
मेंटेनेंस के चलते मक्सी, बर्रई, बड़वई, बंगरसिया, अहीर मोहल्ला आदि प्रमुख इलाकों में असर पड़ेगा।
इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
वहीं सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मक्सी, रापड़िया, बर्रई , छान, बागली, अमझरा, बावड़ियाखुर्द, झागरिया खुर्द, राजीव गांधी कॉलेज, साउथ इन्क्लेव, सहकारी परिसर, बंगरसिया एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
9 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
इसके अलावा सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बड़वई, आईटी पार्क, सीआई कॉलोनी, नीम रोड, अहीर मोहल्ला, वाल्मिकी मोहल्ला, गल्ला मंडी, जोगीपुरा एवं आसपास के क्षेत्र में भी कल बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
इन इलाकों पर भी रहेगा असर
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जिंसी, अफजल कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
ये भी पढ़ें:
Kundli Yog: कुंडली के ये योग होते हैं विवाहेतर संबंधों के संकेत, जान सकते हैं पार्टनर का राज
Google: आखिर Google पर क्यों लगा 7000 करोड़ रुपये का जुर्माना ? जानें यहां क्या है पूरा मामला
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, बिजली गुल भोपाल, बिजली सप्लाई भोपाल, Bhopal News, MP News, Electricity Failure Bhopal, Electricity Supply Bhopal,