Advertisment

Bhopal News: 16 सितंबर को 25 इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, यहां देखे जगहों के नाम

राजधानी में कल 16 सितंबर को मेंटनेंस कार्य के चलते 25 इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। कल शनिवार को तीन शिफ्ट में 2 से 7 घंटे बिजली की कटौती की जानी है।

author-image
Agnesh Parashar
Bhopal News: 16 सितंबर को 25 इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, यहां देखे जगहों के नाम

भोपाल। राजधानी में कल 16 सितंबर को मेंटनेंस कार्य के चलते 25 इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। कल शनिवार को तीन शिफ्ट में 2 से 7 घंटे बिजली की कटौती की जानी है। इसी दौरान मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। चलिए जानते हैं बिजली कंपनी के मेंटनेंस के चलते कौन से हैं वे इलाके, जहां बिजली गुल रहेगी।

Advertisment

इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित

मेंटेनेंस के चलते मक्सी, बर्रई, बड़वई, बंगरसिया, अहीर मोहल्ला आदि प्रमुख इलाकों में असर पड़ेगा।

इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

वहीं सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मक्सी, रापड़िया, बर्रई , छान, बागली, अमझरा, बावड़ियाखुर्द, झागरिया खुर्द, राजीव गांधी कॉलेज, साउथ इन्क्लेव, सहकारी परिसर, बंगरसिया एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

9 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बाधित

इसके अलावा सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बड़वई, आईटी पार्क, सीआई कॉलोनी, नीम रोड, अहीर मोहल्ला, वाल्मिकी मोहल्ला, गल्ला मंडी, जोगीपुरा एवं आसपास के क्षेत्र में भी कल बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

Advertisment

इन इलाकों पर भी रहेगा असर

सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जिंसी, अफजल कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।

ये भी पढ़ें:

CG NEWS : 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके अरविंद नेताम, जानें कांग्रेस-बीजेपी को कितना होगा नुकसान?

Kundli Yog: कुंडली के ये योग होते हैं विवाहेतर संबंधों के संकेत, जान सकते हैं पार्टनर का राज

CG News: पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

Advertisment

Pratibha Tiwari Success Story: मैथ टीचर बने करोड़पति किसान, जैविक खेती से बदल दी हजारों लोगों की जिंदगी!

Google: आखिर Google पर क्यों लगा 7000 करोड़ रुपये का जुर्माना ? जानें यहां क्या है पूरा मामला

भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, बिजली गुल भोपाल, बिजली सप्लाई भोपाल, Bhopal News, MP News, Electricity Failure Bhopal, Electricity Supply Bhopal,

Advertisment
bhopal news MP news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ Electricity Failure Bhopal Electricity Supply Bhopal बिजली गुल भोपाल बिजली सप्लाई भोपाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें