/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-News-6-1.webp)
हाइलाइट्स
राजधानी में 150 बसों के थमें पहिए
PF जमा न होने पर ड्राइवर-कंडक्टरों का विरोध
यात्रियों ने स्टॉप पर किया घंटो इंतजार, नहीं आई बस
Bhopal News: राजधानी भोपाल की ‘लाइफ लाइन’ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जहां लगभग 150 बसों के पहिए आज अचानक थम गए। आपको बता दें कि आज शहर (Bhopal News) के रूट नंबर 113, 115, 116, 208 की बसें नहीं चलीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1801865742943387827
यात्रियों ने किया घंटो इंतजार
यात्रियों ने बसों का घंटों इंतजार किया। बस के नहीं चलने पर यात्रियों ने अन्य साधनों से अपने आवाजाही की। वहीं रोज आना-जाना करने वाले लोगों को रैपिडो से ज्यादा पैसे खर्च कर मजबूरी में आना-जाना पड़ा।
आपको बता दें कि बस ड्राइवर और कंडक्टर (Bus drivers and conductors) पीएफ (PF) जमा नहीं होने का विरोध कर रहे हैं। पिछले एक साल से PF की राशि उनके खातों में जमा नहीं की गई।
इसके साथ ही बस ऑपरेटरों (Bhopal News) को नोटिस जारी किया गया। आज गांधीनगर, ईदगाह हिल्स, अयोध्या बायपास से लेकर भोपाल एम्स, लालघाटी, , पुतलीघर, कोकता, कोच फैक्ट्री से बैरागढ़ चीचली आकृति, इको सिटी चिरायु हॉस्पिटल तक चलने वाली लो फ्लोर बसों के हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ड्राइवर और कंडक्टर का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
ये खबर भी पढ़ें: बसों के रूट को लेकर विरोध जारी: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर संचालक, यात्री परेशान, पूर्व मंत्री भार्गव ने CM को लिखा पत्र
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us