/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bhopal-News-1-1.webp)
Bhopal News: राजधानी भोपाल में फिर से ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात सामने आई है, जहां 6 हथियारबंद बदमाशों ने पहले चैनल गेट के पांच ताले काटे और दुकान की शटर तोड़कर सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824313676830068873
वारदात शहर के अयोध्या नगर इलाके के D सेक्टर में गुरुवार रात को हुई। आपको बता दें कि चोरी हुए माल की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने FSL टीम के साथ मौके र मुआयना किया है।
दुकान के 5 शटर तोड़कर ले उड़े कैश और जेवर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bhopal-News-3-300x225.webp)
जैन ज्वेलरी शॉप संचालक विकास जैन के मुताबिक, अयोध्या नगर D सेक्टर में जैन ज्वेलरी नाम से मेरी सोने-चांदी की दुकान है। गुरुवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर आ गया था।
इसके बाद रात को 2:30 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर टूटे होने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही में मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
दुकान में लगे CCTV फुटेज चेक किए तो करीब 6 लोग दुकान की शटर तोड़ते हुए नजर आए। जबकि उनका ही एक साथी बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में बैठा था। सभी के पास हथियार थे। उन्होंने दुकान की तलाशी लेने के बाद जेवर और कैश लेकर भाग गए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bhopal-News-2-300x225.webp)
नाकाबंदी तोड़ भागे बदमाश
वहीं अयोध्या नगर थाना TI महेश लिल्लारे के मुताबिक, सूचना के बाद तत्काल नाकाबंदी की गई थी। पिपलानी इलाकें (Bhopal News) में स्कॉर्पियो में सवार लोग जा रहे थे, जिनपर लूट का संदेह था। उन्हें रोकने की कोशिश की तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बाहरी गिरोह शामिल होने का शक
पुलिस के मुताबिक, फरियादी ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इंतजाम किए थे। पहले चैनल गेट और उसके भीतर शटर गेट लगा हुआ था।
चैनल गेट में 5 और शटर गेट में 2 हैबी लॉक लगे होने के बाद भी आरोपियों ने चैनल गेट के ताले काटे और दुकान के शटर के नीचे का हिस्सा उखाड़ डाला।
वारदात में बाहर की गिरोह के शामिल होने का शक है। CCTV फुटेज में सभी बदामाश नकाबपोश और हथियारबंद नजर आए। उनकी जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल के 5 नंबर मार्केट में टूटेंगे जर्जर मकान: घरवालों को हर महीने मिलेगा इतना किराया, व्यापारियों को अस्थायी दुकानें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें