भोपाल: निगम अध्यक्ष ने निगम आयुक्त को लिखा पत्र चिंता जताते हुए निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अपील ‘सड़क की जगह अन्यत्र होलिका दहन किया जाए’ ‘होलिका दहन से करोड़ों की राशि से बनी सड़कें होती हैं क्षतिग्रस्त’ सड़कों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है: किशन सूर्यवंशी इसकी देखभाल भी हमें ही करनी चाहिए: किशन सूर्यवंशी 13 मार्च को सभी जगह किया जाएगा होलिका दहन