भोपाल। मप्र के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पहले ही अपनी पहली प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। अब बताया जा रहा है कि 15 सितंबर तक कांग्रेस पार्टी अपनी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी।
बता दें की आगामी 12 सितबंर को दिल्ली में चुनाव कमेटी की बैठक होनी है। इसी बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। प्रत्याशी के चयन के लिए 5 रिपोर्ट के आधार पर किया जाना है। इसके लिए दो दिनों तक ओपन फॉर ऑल में करीब साढ़े 4 हजार लोगों का बायोडाटा जमा किया गया है।
IAS अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों ने। IAS अधिकारी पवार नवजीवन विजय के खिलाफ लामबंद होकर मोर्चा खोल दिया हैं। जिले के IAS अधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों ने। रात 11 से 12 बजे तक मीटिंग लेने और अनावश्यक धमकाने, वेतन काटने के साथ ही।मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाया हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि, रात 11 बजे जिला पंचायत से लौटने के बाद मानसिक तनाव झेल रहे वाहन चालक वरुण चंद गोलदार की। संदिग्ध परिस्थिति में अपने निवास में मौत हो गई है।जिसके बाद इस मामले को लेकर उन्होंने बालाघाट सिवनी सांसद डॉक्टर ढालसिंह बिसेन को लिखित ज्ञापन सौंपा है।
फैक्ट्री संचालक पर FIR दर्ज करने की मांग
मुरैना। जिले के धनेला गांव में गुर्जर समाज ने फेक्ट्री संचालकों के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किया। दरअसल बीते दिनों में फैक्ट्री मे 5 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद गुर्जर समाज और सर्व समाज ने अपनी 7 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस दौरान समाज के लोगों ने फैक्ट्री संचालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही। मृतक के परिवार वालों को 50-50 लाख रुपए मुआवजे देने की भी मांग की।
शराब ठेकेदारों ने लगाई मदद की गुहार
रीवा। जिले में शराब ठेकेदारों ने पूर्व विधायक और उनके पुत्र पर ठगी का आरोप लगाया है। इस बात की शिकायत भी उनके द्वारा SP रीवा विवेक सिंह से की गई है। लेकिन आज तक शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ठेकदारो ने बताया की करीब 5 करोड़ रूपये की राशि का गबन किया गया है। जिसके कारण शासन की स्टांप ड्यूटी समय पर जमा नहीं हो पाई और दुकान नीलाम हो गई। वहीं शराब ठेकेदारों ने कहा कि, हम सभी लोग गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।
क्रेशर प्लांट को बंद करने की मांग
शिवपुरी। जिले के सलैया गांव के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर।पत्थर क्रेशर प्लांट को हटाने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि, प्लांट के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्थर क्रेशर की धूल से गांव में प्रदूषण फैल रहा है। वहीं ब्लास्टिंग होने से घरों की दीवारों पर दरारें भी आ गई हैं।
किसान कांग्रेस ने निकाली आक्रोश रैली
हरदा। जिले की किसान कांग्रेस ने किसानों की मांग को लेकर कृषि उपज मंडी जनसभा का आयोजन किया।इसके पहले किसानों ने कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली। दरअसल किसानों का कहना था कि क्षेत्र में बारिश कम होने से जिले को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए। वहीं इस मौके पर किसानों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी।
दुकान संचालक ने ग्राहक से की मारपीट
रीवा। जिले के एक शो रूम में एक ग्राहक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ग्राहक से दुकान के शो रूम में कांच का दरवाजा टूट गया। जिसके बाद दुकान संचालक और कर्मचारियों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।वहीं घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें:
Vastu Tips: बिना पैसे खर्च किए ऐसे सही करें घर का वास्तु, दूर होंगे गृह दोष और नकारात्मकता
निगम आयुक्त से नाराज होकर भाजपा पार्षद दल ने जड़ा ऑफिस में ताला, जानें पूरी खबर
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, सिवनी न्यूज, रीवा न्यूज, हरदा न्यूज, मुरैना न्यूज, शिवपुरी न्यूज Bhopal News, MP News, Seoni News, Rewa News, Harda News, Morena News, Shivpuri News