Advertisment

Bhopal News: रेस्टोरेंट में इडली सांभर खा रहा था युवक, अचनाक थाली में कॉकरोच देख उड़े होश; जानें क्या है पूरा मामला

Bhopal News: रेस्टोरेंट में इडली सांभर खा रहा था युवक, अचनाक थाली में कॉकरोच देख उड़े होश; जानें क्या है पूरा मामला

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal News: रेस्टोरेंट में इडली सांभर खा रहा था युवक, अचनाक थाली में कॉकरोच देख उड़े होश; जानें क्या है पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • रेस्टोरेंट की थाली में निकला कॉकरोच
  • अचनाक थाली में कॉकरोच देख उड़े होश
  • लोगों को सता रहा रेस्टोंरेंट के खाने का डर
Advertisment

Bhopal News:  राजधानी भोपाल से बीते कुछ दिनों से खाने से जुड़ी समस्याओं की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि ताजा मामला शहर के मित्रम रेस्टोरेंट का है, जहां एक शख्स अपनी थाली में कॉकरोच देख हैरान रह गया।

युवक ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की। मामला 13 जून गुरुवार का है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1801508872068223473

अचनाक थाली में कॉकरोच देख उड़े होश

बता दें कि भोपाल (Bhopal News) के कई रेस्टोरेंट मालिकों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है, इसके बावजूद इस तरह घटनाएं सामने आ रही हैं।

Advertisment

दरअसल, एक शख्स भोपाल के 6 नंबर स्थित होकर्स मित्रम रेस्टोरेंट में इडली सांभर खाने पहुंचा, एक प्लेट ऑर्डर की और जब वह इडली सांभर खा रहा था तो उसी दौरान शख्स की थाली में कॉकरोच देख हैरान हो गया।

इसकी शिकायत उसने तत्काल रेस्टोरेंट मालिक से इसकी की। इसके बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन को भी इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए रेस्टोरेंट मालिक पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं

ये कोई पहला मामला नहीं है। लगातार इस तरह की घटनाएं भोपाल शहर से आती रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले भी कई जगहों पर कॉकरोच, छिपकली, निकलने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी है।

Advertisment

पुलिस ने ऐसे मामलों पर शुरुआती जांच के बाद कार्रवाई भी की। इसके साथ ही कुछ रेस्टोरेंट सीज भी कर दिए। लेकिन इसके बावजूद भी शहर के रेस्टोरेंट मालिक सुधरने का नाम नही ले रहे हैं।

लोगों को सता रहा रेस्टोंरेंट के खाने का डर

लगातार सामने आ रहीं घटनाओं को देख लोगों में डर का माहौल बन गया है। चाहे स्थानीय हों या बाहर के लोग डर की वजह से रेस्टोरेंट में खाने से डर रहे हैं।

इसकी बड़ी वजह यही है कि आए दिन रेस्टोरेंट के खाने में कुछ न कुछ निकलता ही रहता है। ऐसे में लोग रेस्टोरेंट की जगह खुद से खाना बनाना ज्यादा सुरक्षित समझ रहे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: मानवता हुई शर्मसार: 90 साल की मां को नहीं मिली एंबुलेंस, बेटे ने व्हीलचेयर पर तय किया 30 KM लंबा सफर, फिर ऐसे बचाई जान

Advertisment
चैनल से जुड़ें