Advertisment

MP News: राजधानी में मेट्रो मॉडल कोच का हुआ उद्घाटन, सीएम ने कहा- मेट्रो को मंडीदीप और सीहोर तक ले जाएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को स्मार्ट सिटी पार्क मे मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन और अनावरण करेंगे।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: राजधानी में मेट्रो मॉडल कोच का हुआ उद्घाटन, सीएम ने कहा- मेट्रो को मंडीदीप और सीहोर तक ले जाएंगे

भोपाल। मेट्रो ट्रायल ट्रेन का ट्रायल रन सितंबर में होगा लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मॉडल कोच का अनावरण किया मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा श्यामला हिल्स पर स्मार्ट सिटी पार्क में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisment

मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण

इस कार्यक्रम में नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बटन दबाकर मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण किया। इसके बाद में कोच के अंदर गए इस कोच की लागत करीब 5 करोड रुपए बताई जा रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मध्य प्रदेश नंबर बनाया है।

मेट्रो को मंडीदीप-सीहोर तक ले जाएंगे :CM

बीच में 15 महीने कमलनाथ सरकार ने मेट्रो प्रोजेक्ट के काम की रफ्तार धीमी कर दी थी, लेकिन पुनः हमारी सरकार बनने के बाद मेट्रो कम को गति मिली है। अब हम सितंबर में इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन करेंगे। सीएन ने कहा मेट्रो को मंडीदीप-सीहोर तक ले जाया जाएगा।

बिल्कुल मेट्रो जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा

इसके बाद फिर वातानुकूलित मेट्रो कोच का अंदर से अवलोकन करेंगे। मेट्रो मॉडल कोच का जो की मेट्रो ट्रेन का ही वास्तविक मॉडल है एवं मेट्रो ट्रेन इस प्रकार के तीन कोच से मिलकर बनी है। प्रत्‍येक कोच की 22 मीटर लम्‍बाई तथा 2.9 मीटर चौड़ाई रहती है।

Advertisment

मॉडल की ये है खास बातें

ड्राईवर मोटर कार के 1:1 मॉक-अप

ट्रेन ऑपरेटर एवं यात्री सीटें

चार ऑटोमैटिक गेट है

कांच की खिड़कियाँ

आंतरिक और बाहरी रंग योजना

आंतरिक प्रकाशन

पकड़ने के लिए ग्रैब हैन्डल

LID पैनल/ डिजिटल रूट है

पूरा कोच एयर कंडिशनर है

क्रियाशील हेडलाइट

पौड़ी और कटंगी को तहसील बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने सीएम जन आवास योजना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान नहीं मिल पा रहे थे, उन्हें सीएम जन आवास योजना के तहत मकान दिलाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर CM ने कटंगी और पौड़ी को तहसील बनाने की घोषणा की।

जनआशीर्वाद यात्रा सिंतबर में निकाली जाएगी

जबलपुर में आगामी सिंतबर माह में बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा भी निकाली जाएगी। इस यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। जबलपुर में यह यात्रा 2 से 5 सिंतबर तक निकाली जाएगी। यात्रा की रुपरेखा तो तैयार हो चुकी है। प्रदेश की भाजपा सरकार इस यात्रा के जरिए अपने पिछले सभी कार्यकाल का रिकॉर्ड जनता के सामने रखेगी।

जबलपुर दौरे सीएम ने कही ये बात

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने जबलपुर दौरे के कार्यक्रम में कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता में आता है तो कई जनहित योजनाएं बंद हो जाएंगी। इसके पहले भी कांग्रेस सत्ता में आई थी। तब उन्होंने पात्र हितग्राहियों के कन्यादान योजना के पैसे नहीं दिए। साथ ही जो पैसा छात्रों को मिलता है वह भी बंद हो जाएगा और संबल योजना में मिलने वाली सहायता को भी कांग्रेस पार्टी रोक देगी। उन्होंने आगे भाजपा को जिताने की बात कही।

Advertisment

सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में बहनों से राखी बंधवाई और कहा, इस राखी के धागे की कसम है, जब तक बहनों को सम्मान का जीवन नहीं दिलवा देंगे तब तक काम करते रहेंगे।

भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, जबलपुर न्यूज, मेट्रो मॉडल कोच, Bhopal News, MP News, Jabalpur News, Metro Model Coach,

यह भी पढ़ें:

MP News: अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए आज से शुरू होगी सुराज योजना, CM Shivraj करेंगे शुभारंभ

Advertisment

Viral News: महिला को बालकनी में दिखा कुछ ऐसा भूत समझकर पढ़ने लगी हनुमान चालीसा

 Effects of Heart Medicines: हार्ट से जुड़ी दवाओं का भारतीय सहित एशियाई लोगों पर क्यों पड़ता है कम असर, जानें इस रिर्सच में

Aaj Ka Mudda: चुनाव का ‘धर्म’! चुनाव से पहले बीजेपी के हुए बालदास

Hema Malini News: हरदीप सिंह पुरी और हेमा मालिनी ने चल मन वृंदावन किताब का किया विमोचन, जानें पूरी खबर

bhopal news MP news jabalpur news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ जबलपुर न्यूज़ Metro Model Coach मेट्रो मॉडल कोच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें