भोपाल। सीएम शिवराज ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की बहनों को शुभकानाएं दीं हैं। सीएम ने बहनों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा यह रक्षाबंधन का पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए। मेरी बहनों का घर और आंगन खुशियों से भर जाए।
वीडियो संदेश जारी कर कही ये बात
जारी किए गए वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर एक वचन और एक संकल्प मेरा भी है। बहनों की सुरक्षा, मान और सम्मान बढ़ता रहे। सीएम ने कहा मेरी प्यारी बहनों तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। सीएम ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा है कि आने वाली 10 तारीख को फिर से बहनों के खाते में पैसे आएंगे।
सीएम शिवराज ने लघु उद्योग दिवस की दीं शुभकामनाएं
सीएम शिवराज ने लघु उद्योग दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को सम्बोधित किया। सीएम ने ट्वीट कर हर उद्योग दिवस की शुभकामनाएं दीं है। हर साल 30 अगस्त को लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत साल 2000 में की गई थी। उस दौरान लघु उद्योगों के लिए व्यापक नीति पैकेज लांच किया गया था।
स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि ‘देश के आर्थिक सशक्तिकरण और विकास को मजबूती देने वाले सभी लघु उद्यमियों एवं श्रमिकों को “लघु उद्योग दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं।’ उन्होने आगे कहा, ‘आइए, इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें, स्वदेशी अपनाएं और प्रोत्साहित करें।’
देश के आर्थिक सशक्तिकरण और विकास को मजबूती देने वाले सभी लघु उद्यमियों एवं श्रमिकों को “लघु उद्योग दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं।
पीएम के फैसले का सीएम ने जताया आभार
सीएम शिवराज ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला नेतृत्व की संवेदनशीलता तथा सहृदयता को दर्शाता है।
शिवराज ने कहा कि यह राहत पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च, 2023 में प्रदान की गई 200 रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त होगी। इस प्रकार लगभग 10.35 करोड़ बहनों को 700 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके साथ ही ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत बहनों को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
ये भी पढ़ें:
सीएम शिवराज, मप्र न्यूज, लाड़ली बहना योजना, रक्षाबंधन 2023, भोपाल न्यूज, CM Shivraj, MP News, Ladli Brahmin Yojana, Rakshabandhan 2023, Bhopal News