भोपाल। मप्र के भोपाल स्थित लाल परेड मैदान में आगामी 20 अगस्त से 6 सितम्बर तक सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में 9 जिलों से उम्मीदवार भोपाल पहुंचेगें। इनमें भोपाल, बैतुल, छिंदवाडा़, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के पुरुष अभ्यार्थी भर्ती आयोजन में शामिल होंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
प्रस्तावित सेना भर्ती में मप्र युवाओं की अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेड्समेन पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
अप्रैल में हुई थी परीक्षा
बता दें सेना ने अप्रैल में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया था। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता सहित आयोजित अन्य भर्ती प्रकियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ई-मेल पर भेजे गए हैं।
एक पूर्व पहुंचना होगा आयाजन स्थल पर
रैली भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में दी हुई तारीख के एक दिन पूर्व ही आयोजन स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। क्योंकि रात 12 के बाद दूसरी तारीख प्रांरभ हो जाएगी और अभ्यर्थियों की दौड़ रात एक बजे प्रारंभ होगी। इसलिए ऐसा प्रावधान किया गया है। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए एडमिट कार्ड व सभी दस्तावेज रैली अधिसूचना के अनुसार और साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर लेकर आना अनिवार्य है।
सिपाही फार्मा भर्ती रैली का आयोजन
इसके साथ ही मप्र व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सिपाही फार्मा और सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक व सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा के लिए भी सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा।
लाल परेड मैदान में रैली
लाल परेड मैदान में 20 से 25 अगस्त 2023 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन व 26 अगस्त 2023 को सिपाही फार्मा और सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक व सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा की रैली का आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें:
Shankhpushpi Plant: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तिजोरी में रखें इस खास पौधे की जड़, ये है तरीका
Noida News: नोएडा पुलिस स्टेशन में रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ आया सामने, पुलिसकर्मी निलंबित